आगरा/लखनऊ 1 सितंबर।
उत्तर प्रदेश एडवोकेट्स स्पोर्ट्स ट्रस्ट और अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले अधिवक्ताओं के फुटबाल मैच “ला-लीगा” के बैकड्राप यानी आफिसियल बैनर, ट्राफीज और टीम जर्सी के अनावरण का कार्यक्रम अवध बार के महामना सभागार में आयोजित हुआ ।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के सीनियर जज मा० ए० आर० मशूदी की अध्यक्षता में एवं न्यायमूर्ति के० एस० पवार की मौजूदगी में सम्पादित हुए कार्यक्रम में फुटबाल मैच टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए संयोजक तनवीर अहमद एडवोकेट ने बताया कि कुल आठ टीमें 2 पूल में आपस में खेलेंगी और हर टीम में कुल 12 खिलाडी होंगे जो सभी अधिवक्ता होंगे और 15-15 मिनट के हाफ में बटे आधे घंटे के मैच में एक टीम के गोलकीपर सहित 6 खिलाडी ही प्रतिभाग करेंगे, शेष खिलाडी रिजर्व में रहेंगे जो निश्चित समयान्तराल पर सब्सटीट्यूट होते रहेंगे ।
Also Read – जिला न्यायिक अधिकारियों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर खुलकर चर्चा की जानी चाहिए: सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़
Also Read – 80 साल की बुजुर्ग मां को बेटा बहू रूला रहे थे खून के अब दिल्ली हाई कोर्ट ने सिखाया अच्छा सबक
आज कुल 96 खिलाडी वकीलों का चयन लाटरी सिस्टम से कुल 8 टीमों में किया गया। सभी 8 टीमों के प्रयोजक हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट एस० के० कालिया (टीम एंकर डा० रजत राजन सिंह), डा० एल० पी० मिश्रा (टीम एंकर राजीव त्रिपाठी), अनिल कुमार तिवारी (टीम एंकर आलोक सरन), आई० बी० सिंह (टीम एंकर अविनाश सिंह विशेन), एच० जे० एस० परिहार (टीम एंकर अभिनीत जयसवाल), जे० एन० माथुर (टीम एंकर मुदित अग्रवाल), आई० पी० सिंह यादव (टीम एंकर प्रदीप तिवारी) एवं सुदीप सेठ (टीम एंकर अपराजिता बंसल) हैं, जिन्होने ड्रा में भाग लेकर अपनी-अपनी टीम के खिलाडियों का चयन किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ट न्यायमूर्ति श्री मसूदी ने कहा कि
अधिवक्ता समाज को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर ध्यान नहीं दे पाता ऐसे में फुटबाल मैचों के इस आयोजन से एक ओर जहां वकील स्वयं को अनुसाशित, आत्मसंयमित और तनाव से अपने को मुक्त करेगा वहीं दूसरी ओर अधिवक्ताओं के मध्य भाईचारा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढेगी।
Also Read – 15 की थी जब बनाए संबंध, 21 सालों तक होता रहा नर्स के साथ बलात्कार
न्यायमूर्ति श्री पवार ने अपने कालेज के दिनों में फुटबाल के प्रति अपनी दीवानगी को याद करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अवध बार एसोसिएशन एवं उ० प्र० एडवोकेट्स स्पोर्ट्स ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले “ला-लीगा” नामक यह टूर्नामेंट निश्चित ही अधिवक्ता समाज के लिए एक नए इतिहास का स्रजन करेगा ।
उ० प्र० एडवोकेट्स स्पोर्ट्स ट्रस्ट के मनु दीक्षित, अमित जायसवाल, मुदित अग्रवाल, निशांत सिंह, शुभम तिवारी, अविरल सिंह आदि के कुशल संयोजकत्व में कार्यक्रम सम्पादित हुआ।
मंच संचालन राजीव त्रिपाठी एडवोकेट ने किया तथा अवध बार के अध्यक्ष आर० डी० शाही ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सूचित किया कि दिनांक 6 से 8 सितम्बर व 15 से 16 सितम्बर शाम 7 बजे से सभी मैच “इनफिनिटी ऐरिना बाय मि० टेन” विक्रान्त खण्ड गोमती नगर लखनऊ में खेले जायेंगे ।
Also Read – सहवास से इनकार करना और लगातार उत्पीड़न करना क्रूरता के बराबर है: इलाहाबाद हाईकोर्ट