पूरा इंटरव्यू, देखने के लिए कृपया लिंक को क्लिक करें।
चेक वापसी समस्या (एन.आई.एक्ट)
को लेकर कानून आजतक के सवाल और कानूनी गुरु के जवाब :
इन दिनों चेक वापसी एक आम समस्या है, और कई लोग इसको लेकर परेशान रहते है उन्हें नहीं जानकारी होती कि अब आगे क्या करें ?
ऐसे मामलों में एन.आई. एक्ट क्या कहता है ?
भारत में चेक वापसी के लिए क्या कानूनी प्रावधान हैं ?
चेक वापसी के लिए क्या सजा अथवा दंड हैं ?
इसका प्रोसेस क्या होता है ?
ऐसे मामलों में अदालत का क्या रुख रहता है ?
अदालती कार्यवाही के लिए किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जैसे कई सवालों के जवाब दे रहे है कानून आजतक के कानूनी गुरु वरिष्ठ अधिवक्ता श्री योगेन्द्र वार्ष्णेय जी।
Latest posts by विवेक कुमार जैन (see all)
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






