28 नवंबर को हो सकती है कोर्ट में हाजिर।
आगरा 22 नवंबर ।
राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए माननीय अनुज कुमार सिंह द्वारा फिल्म अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत को भेजा गया नोटिस 19 नवंबर 2024 को प्राप्त हो चुका है।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एडवोकेट ने कंगना रनौत के द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए काले कानूनो के विरोध में धरना देने वाले लाखों किसानों के प्रति अभद्र टिप्पणी की थी कि वहां पर हत्याये हो रही थी बलात्कार हो रहे थे और अगर उस समय देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते।
इसके अलावा कंगना रनौत ने 17 नवंबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विरुद्ध एक टिप्पणी की थी। जिसमें कहा था कि गाल पर चांटा खाने से भीख मिलती है आजादी नहीं। और 1947 में जो आजादी मिली है वह महात्मा गांधी के भीख के कटोरे में मिली थी ।
Also Read – सात वर्ष तक की सजा के मामले में अभियुक्ता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का मामला
कंगना रनौत ने यह भी कहा था कि असली आजादी तो सन 2014 में तब मिली जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई थी। वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपने वाद पत्र में कहा है कि इस तरह से कंगना रनौत ने देश के करोड़ों किसानों को हत्यारा बलात्कारी और उग्रवादी बताकर अपमान किया है तथा कंगना ने 1947 में मिली आजादी को भीख में मिली बताकर कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ देश के लाखों देशभक्त शहीदों भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खा जैसे तमाम देश भक्त जो देश की स्वतंत्रता के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए तथा महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने जेल की यातनाएं सही उन सब का अपमान किया है
13 नवंबर 2024 को कोर्ट में बहस सुनने के बाद कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया था । मामलें में परिवादी रमाशंकर शर्मा एडवोकेट द्वारा उपरोक्त परिवाद प्रस्तुत किया गया है ।
Also Read – दलित उत्पीड़न एवं अन्य आरोप में गवाहो के मुकरने पर 17 साल बाद हुई अभियुक्ता बरी
उक्त प्रकरण में संज्ञान से पूर्व आपको सुना जाना है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आपको उक्त परिवाद के संदर्भ में अपना पक्ष रखना है या सुनवाई करानी है तो आप दिनांक 28 नवंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे न्यायालय में या तो व्यक्तिगत रूप से अथवा अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें अथवा अथवा सुनवाई कराना सुनिश्चित करें।
कोर्ट ने अपने नोटिस में यह भी कहा कि यदि आप निश्चित समय और निश्चित तिथि को न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होती हैं या अपना पक्ष नहीं रखती हैं तो उपरोक्त बाद में की कार्रवाई नियमानुसार अग्रसारित कर दी जाएगी 28 नवंबर को अगर हाजिर नहीं होतीं है तो मामले में कोर्ट में आगे सुनवाई हो जाएगी।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- सुप्रीम कोर्ट ने चेक अनादर मामले पर कहा है कि अगर कंपनी को आरोपी के रूप में नहीं जोड़ा गया है तो यदि चेक पर हस्ताक्षर करने वाला निदेशक अनादर के लिए नहीं है उत्तरदायी - December 23, 2024
- EXCLUSIVE – सेना का अधिकारी बनकर किया विदेशी महिला के साथ दुराचार - December 22, 2024
- लूट एवं बरामदगी का आरोपी बरी - December 21, 2024