आगरा / नई दिल्ली 14 सितंबर ।
दिल्ली हाईकोर्ट ने शहर के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट के चार सह-मालिकों को 30 जनवरी तक अंतरिम जमानत दे दी है। इस बेसमेंट में 27 जुलाई को सिविल सेवा के तीन उम्मीदवारों की डूबने से मौत हो गई थी।
जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि
अंतरिम राहत याचिकाकर्ताओं परविंदर सिंह, तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह के रेड क्रॉस सोसाइटी के पास पांच करोड़ रुपये जमा कराने पर निर्भर है, जिसका उपराज्यपाल कोचिंग सेंटरों के संचालन को सुचारू बनाने के लिए उपयोग करेंगे।
पीठ ने उपराज्यपाल से पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति नियुक्त करने का भी अनुरोध किया है, जो यह सुनिश्चित करे कि कोई भी कोचिंग सेंटर बिना अनुमति के नहीं चलाया जाए।
Also Read - सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में वकीलों की हड़ताल की संख्या के बारे में मांगी जानकारी
जस्टिस शर्मा ने सरकार से कोचिंग सेंटरों के संचालन के लिए एक ‘निर्दिष्ट स्थान’ बनाने को कहा है।
याचिकाकर्ताओं ने जो कुछ भी किया वह अक्षम्य है। यह लालच का कार्य है उन्होंने पूरी जानकारी होने के बावजूद बेसमेंट को किराए पर दे दिया। लेकिन मैंने व्यक्तिगत स्वतंत्रता के पहलू को भी ध्यान में रखा है और उन्हें 30 जनवरी तक अंतरिम जमानत पर स्वीकार किया है।
याचिकाकर्ताओं को प्रत्येक को 1 लाख रुपये की दो जमानतें भी प्रस्तुत करनी होंगी।
यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है और सीबीआई जांच कर रही है।
आरोप है कि संस्थान के बेसमेंट में अवैध रूप से लाइब्रेरी चल रही थी, जहां छात्र बाढ़ में फंस गए।
Also Read - हिंदी दिवस पर आई दिल प्रफुल्लित करने वाली खबर
कल सह मालिकों की ओर से उपस्थित वकील ने अदालत को सूचित किया था कि एमसीडी आयुक्त की स्वीकारोक्ति के अनुसार जिस सड़क पर इमारत स्थित है उस तरफ का जल निकासी नाला दुर्घटना के दिन बंद था।
मृतक छात्रों में से एक के परिजनों के लिए पेश वकील ने हालांकि प्रस्तुत किया था कि याचिकाकर्ताओं को जांच पूरी होने तक जमानत नहीं दी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि यह कोचिंग सेंटर भवन उपनियमों का उल्लंघन करते हुए चलाया जा रहा था, और यह याचिकाकर्ताओं के “ज्ञान” में था कि बारिश के बाद सड़क पर बाढ़ आ जाती है और यह कि बाढ़ का पानी बेसमेंट में चली जायेगा।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- एक महिला के दो पिता, शैक्षिक प्रमाणपत्रों में भी दो जन्म तिथि, अदालत के आदेश पर महिला सहित सात के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अन्य धारा में दर्ज हुआ मुकदमा - April 19, 2025
- परिवार न्यायालय आगरा ने पति द्वारा प्रस्तुत याचिका स्वीकृत कर विवाह विच्छेद के दियें आदेश, पत्नी ने अदालत मे नहीं किया अपना पक्ष प्रस्तुत - April 19, 2025
- कक्षा 8 के छात्र 16 वर्षीय किशोर की हत्या एवं लूट के आरोपी समुचित साक्ष्य के अभाव में बरी - April 19, 2025