65 वर्षीय अस्वस्थ बुजुर्ग पर जुआ कराने का आरोप लगा पिटाई का आरोप
मुंह काला कर क्षेत्र में घुमाने की दी थी धमकी
आगरा 03 मार्च ।
65 वर्षीय अस्वस्थ बुजुर्ग के साथ मारपीट एवं मुंह काला कर क्षेत्र मे घुमाने की धमकी देने के मामले में सीजेएम माननीय अचल प्रताप सिंह ने आलम गंज चौकी प्रभारी पतंजलि आर्य एवं पुलिस कर्मी रविन्द्र शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष लोहामंडी को दिये है ।
मामलें के अनुसार काली चरण पुत्र स्व.प्रभु दयाल निवासी खातीपाडा, थाना लोहामंडी, जिला आगरा ने सीजेएम की अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया वह 65 वर्षीय बुजुर्ग एवं सांस का गम्भीर रोगी है। 16 दिसम्बर 24 को वह अपने घर में मौजूद थे।
पौने बारह बजें करीब आलम गंज पुलिस चौकी इंचार्ज पतंजलि आर्य एवं पुलिस कर्मी रविन्द्र शर्मा ने उनके आवास में घुस जुआ कराने का आरोप लगा गाली गलौज कर मारपीट की। चौकी इंचार्ज एवं पुलिस कर्मी उनका कॉलर पकड़ घसीटते हुये घर के बाहर ले आये। उन्होनें मुंह काला कर क्षेत्र में घुमाने की धमकी दी।
अकारण हुये पुलिस के उत्पीड़न से आहत हो बुजुर्ग द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाने पर सीजेएम ने उक्त मामलें की वास्तिवकता से अवगत हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि वह प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों की जांच कर आख्या अदालत में प्रेषित करे।पुलिस के अधिकारियों द्वारा आदेश का अनुपालन नहीँ करने पर सीजेएम ने नोटिस भी प्रेषित किया।
उसके बाद भी आख्या अदालत में प्रेषित नहीँ करने पर सीजेएम ने चौकी इंचार्ज आलम गंज एवं पुलिसकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष लोहामंडी को दिये।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- एक महिला के दो पिता, शैक्षिक प्रमाणपत्रों में भी दो जन्म तिथि, अदालत के आदेश पर महिला सहित सात के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अन्य धारा में दर्ज हुआ मुकदमा - April 19, 2025
- परिवार न्यायालय आगरा ने पति द्वारा प्रस्तुत याचिका स्वीकृत कर विवाह विच्छेद के दियें आदेश, पत्नी ने अदालत मे नहीं किया अपना पक्ष प्रस्तुत - April 19, 2025
- कक्षा 8 के छात्र 16 वर्षीय किशोर की हत्या एवं लूट के आरोपी समुचित साक्ष्य के अभाव में बरी - April 19, 2025