पालीवाल पार्क से लूटी थी वादी की सोने की चेन
आगरा 4 सितंबर।
लूट एवं माल बरामदगी के मामलें मे आरोपित हर भजन पुत्र उमेश चन्द निवासी गांव बिजौली थाना बाह जिला आगरा द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावी क्षेत्र माननीय रवि कांत ने स्वीकृत कर रिहाई के आदेश दिये हैं।
Also Read – वरिष्ठ अधिवक्ता प्रो.अरविंद मिश्रा एवम अन्य गुरुजनों का सम्मान समारोह 5 सितंबर को संस्कृति भवन में:
थाना हरीपर्वत में दर्ज मामले के अनुसार वादी मुकदमा खगेश कुमार 19 अक्टूबर 23 की सुबह पालीवाल पार्क में जॉगिंग कर रहे थे।
तभी अपाचे मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाश ने उनके गले पर झपट्टा मार सोने की चेन खींचकर वजीर पुरा संजय प्लेस की तरफ भाग गया।
Also Read – कोरियर कंपनी ने नहीँ पहुंचाया पार्सल, अब चुकाने पड़ेंगे 69 हजार 300 सौ रुपये
वादी के अनुसार उनकी सोने की चेन एक लाख रुपये कीमत की थी।
पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर 22 अक्टूबर 23 को जेल भेजा था, स्वतंत्र गवाह कें अभाव एवं आरोपी के अधिवक्ता अनिल अग्रवाल के तर्क पर अदालत ने आरोपी की जमानत स्वीकृत कर 75 हजार रुपये की जमानत पर रिहाई के आदेश दिये हैं।
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






