आगरा, 13 जून, 2025
शुक्रवार दिनांक 13 जून, 2025 को आगरा बार एसोसिएशन के सभागार में आगरा बार एसोसिएशन और बार एवं बेंच की एक संयुक्त शोक सभा का आयोजन किया गया।
यह सभा अहमदाबाद में हुई हृदय विदारक विमान दुर्घटना में 265 निर्दोष लोगों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करने के लिए आयोजित की गई थी ।
शोक सभा आगरा बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष माननीय सी० एल० अरोरा जी एवं माननीय संजय कुमार मलिक जी (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) आगरा की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवारों को इस संकट की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।
Also Read – आगरा की अदालत ने जिलाधिकारी मैनपुरी को जारी किया नोटिस
इस बैठक में माननीय अमरजीत सिंह (अतिरिक्त जिला जज), माननीय ज्ञानेंद्र राव (अतिरिक्त जिला जज), अजय पाठक, महताब सिंह, दुर्गविजय सिंह मेरा, डॉ. हरिव्रत शर्मा, बृजराज सिंह परमार, अजय चौधरी, मोरध्वज सिंह इन्दोलिया (महा सचिव, किरावली बार एसोसिएशन), रविन्द्र सिंह (अध्यक्ष किरावली बार एसोसिएशन), शैलेन्द्र रावत, अरुण कुमार सोलंकी आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
शोक सभा का सफल संचालन संस्था के संयुक्त सचिव सामान्य श्री देवेन्द्र सिंह धाकरे ने किया ।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







1 thought on “आगरा बार एसोसिएशन ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर किया शोक व्यक्त”