आगरा:
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर, सिविल कोर्ट आगरा के अधिवक्ता और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रत्याशी प्रो. अरविंद मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर परम आदरणीय डॉ. जे.के. पाठक जी का सम्मान किया।
इस अवसर पर अशोक भाई, अरुण सोलंकी, के.के. शर्मा, आर.के. नीलम, शैलेंद्र रावत, सर्वेश कुलश्रेष्ठ, अखिलेश मिश्रा, वीरेंद्र गुप्ता, अजीत सिंह, एस.एन. दुबे, शशि उपाध्याय, महेंद्र गोयल, विवेक शर्मा, डॉ. हेमेंद्र पाठक और डॉ. रतन मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. पाठक के प्रति अपने उद्गार और अनुभव साझा किए। उन्होंने डॉ. पाठक के मार्गदर्शन और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। सभी ने एक स्वर में गुरुदेव के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस सम्मान समारोह के बाद, डॉ. पाठक ने सभी को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया, जिससे यह कार्यक्रम और भी यादगार बन गया।
यह आयोजन गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को दर्शाता है और यह बताता है कि आज भी समाज में शिक्षकों का कितना सम्मान है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin

- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







1 thought on “आगरा में शिक्षक दिवस पर डॉ. जे.के. पाठक का अधिवक्ताओं ने किया सम्मान”