ज़रूरतमंदों को मिलेगा पाँच रुपये की सहयोग राशि में पौष्टिक भोजन
🕊 आगरा, 1 सितंबर 2025 —
न्याय के मंदिर के द्वार पर अब करुणा की रसोई भी खुल गई है। दीवानी जिला अदालत परिसर, गेट नंबर चार के बाहर स्थित विमल सिनेमा कॉम्प्लेक्स में सोमवार को एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल “अन्न सेवा” का शुभारंभ हुआ। यह सेवा उन ज़रूरतमंदों के लिए समर्पित है जो न्याय की तलाश में अदालत आते हैं, और जिनके लिए एक पौष्टिक भोजन भी कभी-कभी चुनौती बन जाता है।

🌾 सेवा का उद्देश्य और स्वरूप
“अन्न सेवा” का मूल उद्देश्य है — पाँच रुपये की सहयोग राशि में स्वच्छ, संतुलित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, विशेषकर वे जो न्यायालय परिसर में दिनभर की भागदौड़ में लगे रहते हैं। यह सेवा न केवल भूख मिटाने का माध्यम है, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना का संदेश भी देती है।

🙏 आध्यात्मिक आशीर्वाद से सजी शुरुआत
इस पुनीत कार्य की शुरुआत श्वेताम्बर जैन मुनि श्री जय मुनि जी, श्री आदीश मुनि जी, श्री विजय मुनि जी, श्री आदित्य मुनि जी, श्री रोहन मुनि जी और अन्य पूज्य गुरुओं के पावन आशीर्वाद से हुई।

पूज्य श्री जय मुनि जी ने स्वयं भोजन को स्पर्श कर मंगलपाठ के साथ सेवा को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान वातावरण में एक दिव्यता थी — जैसे इंद्र देवता भी इस सेवा से प्रसन्न होकर वर्षा रोक कर आशीर्वाद दे रहे हों।

🫱 सहयोग की भावना: एकजुटता की मिसाल
यह सेवा स्वर्गीय प्रीतम चंद जैन की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश कुमारी जैन की प्रेरणा से प्रारंभ की गई। आयोजन में नवकार फाउंडेशन, ओसवाल फाउंडेशन और प्रसादम संस्था का संयुक्त योगदान रहा।

प्रमुख सहयोगियों में सुदेश कुमारी जैन (नवकार फाउंडेशन),नरेश जैन (ओसवाल बुक्स),आलोक अग्रवाल(बी एम ग्रुप), वीरेन अग्रवाल (महासचिव प्रसादम)और विवेक कुमार जैन वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता शामिल रहे।

🎙 विचारों की गूंज: वक्ताओं की भावपूर्ण अभिव्यक्ति
शुभारंभ समारोह में शहर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने “अन्न सेवा” को समाज के लिए एक प्रेरणास्पद और अनुकरणीय पहल बताया।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रो. अरविंद मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता रमा शंकर शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप परमार, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र गुप्ता धीरज,वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश कुमार, प्री लिटिगेशन अदालत के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता मेघ सिंह यादव, अधिवक्ता हरि बाबू, अभिषेक सिंह महिला अधिवक्ता सरोज यादव, सुनीता रानी, वरिष्ठ पत्रकार पीयूष उपाध्याय, आलोक शर्मा, वेलनेस बाय नेचर डॉक्टर पी के सिंह और शहर के प्रमुख काग़ज़ व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए सेवा को निरंतर चलाने का संकल्प लिया।

🌟 समाज के लिए एक संदेश:
“अन्न सेवा” न केवल एक भोजन वितरण कार्यक्रम है, बल्कि यह सेवा, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक बन चुका है। आयोजकों ने सभी नागरिकों से इस सेवा में भाग लेने, सहयोग देने और इसे निरंतर बनाए रखने का आग्रह किया।

📝 यह पहल आगरा शहर में सेवा भाव की एक नई मिसाल बनकर उभरी है — जहाँ न्याय के साथ-साथ करुणा भी परोसी जाती है।
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







9 thoughts on “आगरा में दीवानी जिला अदालत परिसर के बाहर “अन्न सेवा” की सौगात: आगरा में शुरू हुआ मानवता और सेवा का नया अध्याय”