अदालत ने दिये मुकदमें में अग्रिम विवेचना कें आदेश

वीडियो

आगरा 2 सितंबर।

एक आपराधिक वाद में वादी के प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर एसीजेएम 8 माननीय दीपांकर यादव ने थानाध्यक्ष एत्मादौला को मुकदमे मे अग्रिम विवेचना के आदेश दिये हैं।

थाना एत्मादौला में दर्ज मामले के अनुसार वादी मुकदमा अनिल कुमार ने आरोपी रविन्द्र कुमार एवं अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर दी थी पुलिस

 

Also Read – कौशांबी के अधिवक्ता पर जानलेवा हमले को लेकर आगरा के वकीलों में रोष

ने वादी के आरोप एवं तहरीर में वर्णित तथ्यो के आधार पर मुकदमा दर्ज नही कर साधारण धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने पर वादी द्वारा अपने

अधिवक्ता राजकुमार कुशवाह के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर एसीजेएम 8 माननीय दीपांकर यादव ने थानाध्यक्ष एत्मादौला को मुकदमे में

अग्रिम विवेचना के आदेश दिये।

विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *