सभी न्यायिक अधिकारियों से आग्रह कि वे इस अभियान के तहत अधिक से अधिक वादों और मामलों को मध्यस्थता के लिए करें संदर्भित
आगरा, 18 जुलाई 2025:
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशानिर्देशों के तहत, आगरा में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक 17 जुलाई 2025 को जनपद न्यायाधीश माननीय संजय कुमार मलिक के मार्गदर्शन में हुई, जिसमें जनपद आगरा के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता माननीय डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा ने की। इस अवसर पर माननीय लाल बहादुर गौण (लघुवाद न्यायालय), माननीय मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), माननीय मोहम्मद साबिर अली (अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन, आगरा), माननीय अचल प्रताप सिंह (विशेष मुख्य नायक मजिस्ट्रेट) सहित अन्य न्यायालयों के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण मौजूद रहे।
Also Read – कंगना रनौत मानहानि मामले में कल शनिवार को आगरा की जिला अदालत में होगी सुनवाई
बैठक का मुख्य उद्देश्य उपस्थित अधिकारियों को ‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान’ के प्रति संवेदनशील बनाना था। डॉ. द्विवेदी ने सभी न्यायिक अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान के तहत अधिक से अधिक उपयुक्त वादों और मामलों को मध्यस्थता के लिए संदर्भित करें।
उन्होंने वादकारियों (पक्षकारों) को भी मध्यस्थता के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया, ताकि आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया जा सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा ने जनपद की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी इस राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में सहयोग करने का आग्रह किया है, ताकि यह महत्वपूर्ण पहल जन-जन तक पहुंच सके और लोग इसका लाभ उठा सकें।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin
- दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, फिलहाल कोई रोक नहीं - August 15, 2025
- सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में 65 लाख मतदाताओं की सूची सार्वजनिक करने का दिया आदेश, हटाए जाने के कारण भी बताने को कहा - August 15, 2025
- सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि पर ₹273.5 करोड़ के जीएसटी जुर्माने पर लगाई रोक - August 15, 2025
1 thought on “राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान: आगरा में न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई संपन्न”