बागपत के जिला जज माननीय संजय कुमार मलिक होंगे आगरा के नए जिला जज
आगरा ३० अप्रैल ।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जिला जज के रुप में कार्य कर रहे माननीय विवेक संगल का तबादला गैर जनपद कर दिया है। इन्हें बदायू का जिला जज बनाया गया है।
Also Read – इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई सपा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर सुनवाई।
वहीं बागपत में इसी पद पर कार्य कर रहे माननीय संजय कुमार मलिक को आगरा का नया जिला जज नियुक्त किया गया है।
माननीय विवेक संगल ने छह दिसंबर 2021 को आगरा में जिला जज के रुप में कार्यभार ग्रहण किया था। साल 2016 में भी वह आगरा में अपर जिला जज के रुप में नियुक्त रह चुके थे।
Attachment/Order/Judgement – Not_No_1187_to_1228_Dt_30_04_2025
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
Latest posts by विवेक कुमार जैन (see all)
1 thought on “आगरा के जिला जज का तबादला, बदायूँ के जिला जज बने”