आगरा १० अप्रैल ।
हरीपर्वत थाना क्षेत्र के यूथ हॉस्टल मे बुधवार को यूनाइटेड बार एसोसिएशन ने स्थापना दिवस मनाकर नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का सम्मान किया।
वकालत में 50 साल वर्ष पूरे होने पर अशोक गुप्ता का विशेष सम्मान किया गया। शुभारंभ मां मुख्य अतिथि ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया। संचालन शोभित मोहन ने किया। मुख्य अतिथि बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़, विशिष्ट अतिथि पंडित विशम्बर नाथ तेहरिया रहे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश शर्मा ओर सचिव अनूप कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर और निर्वाचन प्रमाण पत्र दिए।
उन्होंने ने कहा कि जल्द ही वह मेडिक्लेम पुलिस लेकर आयेंगे। सभी अधिवक्ता साथियों को एकजुट कहना चाहिए। सभी ने बार एसोसिएशन के पिछले कार्यकाल ने होने वाले कामों की प्रशंसा की। अधिवक्ता हितों के लिए बार एसोसिएशन के संकल्प को दोहराया।
सचिव अनूप कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि नए अधिवक्ता साथियों को शॉर्टकट न अपनाने की अपील की।
इस दौरान कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद लवानिया, विवेक पाराशर, सुमन उप्रेती, शोभित मोहन, माला गुप्ता, अखिल खंडेलवाल, सुधीर शर्मा, सुमंत चतुर्वेदी, सूरज सिंह, डिंपल राजपूत, उर्वशी वर्मा, सचिन रघुवंशी, अविनाश शर्मा, गंगा नारायण पाठक, विजय शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, केके शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- भाई पर पैतृक संपत्ति हड़पने का आरोप, बहन ने दर्ज कराया मुकदमा - August 13, 2025
- केंद्रीय कर चोरी के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, अन्य तीन की अग्रिम जमानत भी निरस्त - August 13, 2025
- दस वर्ष पुराने आपराधिक मामले में आरोपी फरार, जमानतदारों को अदालत ने दिया नोटिस - August 13, 2025