आगरा 12 नवंबर ।
किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर किशोर संप्रेषण गृह आगरा (बच्चा जेल)में 14 नबंबर तक तक चलने वाले बाल कार्नीवाल का तीसरा दिन संगीत नृत्य के नाम रहा । देशभक्ति के गीतों और नृत्य की प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा । कार्निवल के प्रारंभ में प्रतिभागियों द्वारा मनोहारी समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया।
जिसमे एकल एवं समूह नृत्य शामिल थे ।कुल 35 प्रतिभागियों के द्वारा देशभक्ति के नगमों से एवं नृत्य से किशोर संप्रेषण गृह गुंजायमान हो उठा। हिंदी बांग्ला सभी भाषाओं में प्रस्तुति दी गई। नृत्य सरताज का टाइटल के नाम से सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति करने वाले प्रतिभागी को दिया गया ।
Also Read – हीरा गोल्ड घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को दो संपत्तियों की नीलामी करने का निर्देश दिया
निर्णायक मंडल में वरिष्ठ संगीत प्रशिक्षिका स्वर संगम कला केंद्र की संचालिका विजय लक्ष्मी शर्मा एवं बाल संरक्षण अधिकारी ऋतु वर्मा ने अपनी भूमिका बच्चों का उत्साहवर्धन करके बखूबी निभाई। बाल कार्निवल की कॉर्डिनेटर जग शांति फाउंडेशन की प्रमिला शर्मा द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया ।
संगीत प्रशिक्षिक निशांत एवं प्रभारी रामसूरत यादव एवं अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin