आगरा 01 अक्टूबर।
आगरा के अपरसिविल जज (सी० डि०)-2 माननीय भव्या श्रीवास्तव में चल रहे फतेहपुर सीकरी के सांथा ग्राम में मिले पुरातात्विक स्थल के संरक्षण के केस में सुनवाई की अगली तिथि 6 नवंबर नियत की गई।
Also Read – सुप्रीम कोर्ट ने समय पर जांच पूरी न करने पर यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पर लगाई गई निंदा की सजा बरकरार रखी
वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से अपर शासकीय अधिवक्ता सुधीर उपाध्याय उपस्थित हुए। वाद पत्र व अस्थायी निषेधाज्ञा के प्रार्थना पत्र की छाया प्रति विपक्षी अधिवक्ता को उपलब्ध करवा दी गयी।

जिसपर माननीय न्यायालय ने विपक्षी गणों को अपना लिखित जबाब व वाद बिन्दु निर्धारित करने की तिथि 6 नवंबर नियत की।
आज दौरान सुनवाई वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सिकरवार उपस्थित रहे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
Latest posts by विवेक कुमार जैन (see all)
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






