आगरा में कंगना रनौत के मामले में दाखिल मुकदमें में 26 सितंबर को होंगे वादी अधिवक्ता के बयान

न्यायालय मुख्य सुर्खियां

आगरा 26 सितंबर।

देश के किसानों को हत्यारा बलात्कारी बताने एवं महात्मा गांधी का अपमान करने के मामले में भाजपा सांसद एवम फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध आगरा कोर्ट में दायर वाद में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवम वादी रमाशंकर शर्मा एडवोकेट के बयान 26 सितंबर 2024 को होंगे।

Also Read – आप देश के किसी भी हिस्से को ‘पाकिस्तान’ नहीं कह सकते : सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के जज की टिप्पणी अस्वीकार की

ज्ञात हो कि वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर एडवोकेट ने कंगना रनौत सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री के विरुद्ध देश के किसानों के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करने तथा महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का अपमान करने के विरुद्ध स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए माननीय अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में एक वाद दायर किया था ।

जिसमें कहा गया था कि कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को एक बयान दिया था जो 27 अगस्त 2024 के सारे अखबारों में प्रकाशित हुआ कि 20 अगस्त 2020 से लेकर दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए किसान विरोधी काले कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने हत्याएं की थी, बलात्कार किए थे। अगर देश का नेतृत्व उस समय मजबूत नहीं होता तो देश में बांग्लादेश जैसे हालात होते।इस तरह कंगना रनौत ने देश के करोड़ों किसानों को हत्यारा बलात्कारी और अलगाव

वादी तथा उग्रवादी तक करार दे दिया। यही नहीं सन 2021 में 16 नवंबर 2021 को बयान दिया था जिसमें कहा था कि गाल पर चांटा खाने से भीख मिलती है आजादी नहीं।

Also Read – पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जनमंच ने 2001 में अधिवक्ताओं पर हुये लाठी चार्ज के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर किया विरोध प्रदर्शन

1947 में जो आजादी मिली वह महात्मा गांधी को भी कटोरी में भीख में मिली थी। वह आजादी महात्मा गांधी को भीख के कटोरे में मिली थी। असली आजादी तो सन 2014 में तब मिली है जब नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई है ।

इस तरीके से कंगना ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी का अपमान कर पूरे राष्ट्र का अपमान किया है तथा देश के करोड़ों किसानों को हत्यारा बलात्कारी और अलगवादी उग्रवादी कहकर किसानों का अपमान किया है।

वादी अधिवक्ता की ओर से पैरवी करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह भैया एवं रामदत्त दिवाकर एडवोकेट ने भी अपना वकालतनामा कोर्ट में पेश कर दिया है

कंगना रनौत द्वारा किसानों के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी पर आज यू टर्न लेने पर कंगना के विरुद्ध वाद दायर करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एडवोकेट ने कहा है कि कंगना ने जिस तरीके से किसानों का को हत्यारा, बलात्कारी, अलगाववादी तथा उग्रवादी कहा था उसी तरीके से किसानों को सम्मान देते हुए उनको अन्नदाता, देश का भाग्य विधाता कहकर क्षमा मांगनी होगी।

Also Read – डॉ.अंबेडकर बार एसोसिएशन आगरा 26 सितंबर को मनाएगी काला दिवस

साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने पर भी देश की जनता से कंगना को माफी मांगनी होगी तभी वह अपना वाद वापस करेंगे।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Channel BulletinGroup Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *