महिला व पुरुष बैरक, पाकशाला, स्मार्ट क्लास का किया निरीक्षण
जेल अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
डीजे, डीएम, एडीजे, सीजेएम, एसीपी ने पाकशाला में बनी रोटी का सेवन कर जांची भोजन की गुणवत्ता
आगरा 20 मार्च ।
आज गुरुवार को आगरा के जिला जज माननीय विवेक संगल, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय डा0 दिव्यानंद द्विवेदी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माननीय अचल प्रताप सिंह और अपर पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी द्वारा केंद्रीय कारागार तथा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला जज द्वारा निरुद्ध बंदियों से उनको दिए जा रहे भोजन तथा चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली गई। जेल अधिकारियों को बंदियों का ध्यान रखने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने महिला बैरक, बच्चों के स्कूल, अस्पताल में भर्ती बीमार बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने पाकशाला की जांच कर बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को देखा तथा भोजन बनाते समय साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए। बंदियों ने बताया कि जेल में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। जेल की सभी व्यवस्था ठीक पाई गई। किसी बंदी-कैदी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

जेल मैन्युअल के आधार पर सभी सुविधाए देने के निर्देश दिए, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने, गंभीर बीमार बंदियों की रिपोर्ट देने को निर्देशित किया, जिससे उनका समुचित इलाज हो सके। जिला जज ने बच्चों हेतु चल रहे स्कूल का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों को दी जा रही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से प्रसन्नता व्यक्त की, ऐसे बंदी जिनके मामलों में अपील होनी है, उनके प्रपत्र तैयार कराने के भी निर्देश जेल अधीक्षक को दिए।
केन्द्रीय कारागार के निरीक्षण के दौरान कारागार में निरूद्ध बंदियों से वार्ता करने के उपरांत कारागार अधीक्षक को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थों में से एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाए जो कि बंदियों से वार्ता कर उनकी अपील फाइल कराये, पैरोल, अपील आदि के सम्बन्ध में उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराये, जिससे उन्हें अपील आदि में सहायता मिल सके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ऐसे बंदी जो अपील आदि करने में असमर्थ हैं, उनके लिए शासकीय अधिवक्ता के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही की जाए।
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल की बिल्डिंग की मरम्मत हेतु आगणन शासन को भेजा जा चुका है तथा आगणन से पूर्व लो0नि0वि0 से बिल्डिंग का सर्वे भी कराया गया है।

जेल अधीक्षक ने बताया कि केन्द्रीय कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा साड़ी, फर्नीचर, शू मेकिंग तथा बेकरी आदि में कार्य किया जाता है। इस वर्ष कुम्भ में जेल में बने फर्नीचर की बिक्री कर एक लाख रूपये की आमदनी की गई है, इसके अलावा कौशल मिशन के अन्तर्गत बंदियों को प्रशिक्षित कर समरसेबिल मरम्मत का कार्य भी किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जेल में लगे सभी समरसेबिल की मरम्मत जेल के अन्दर ही प्रशिक्षित बंदियों द्वारा की जाती है। केन्द्रीय कारागार में पाकशाला का निरीक्षण करते हुए जिला जज, जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस आयुक्त द्वारा बन रही रोटी का सेवन कर गुणवत्ता की जांच की गई। जिला जज द्वारा जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

तत्पश्चात जिला जज की अध्यक्षता में आयोजित मॉनिटरिंग सेल की बैठक का आयोजन जिला जज कार्यालय में किया गया, जिसमें माननीय जिला जज द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को अवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गये।
निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय अचल प्रताप सिंह, जिला जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा, केंद्रीय जेल अधीक्षक ओ.पी. कटियार सहित संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






