जिला बार एसोसिएशन, आगरा द्वारा आगरा पुलिस कमिश्नर,पुलिस उपायुक्त नगर की कार्यशैली व कार्य प्रणाली के विरोध किया जाना था इस अधिकारियों का पुतला दहन
पुलिस कमिश्नर आगरा के प्रतिनिधि के रूप में मंयक तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त लोहामण्डी ने जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय में हुयी बैठक में मानी अधिवक्ताओं की मांग, जारी हुआ आदेश
आगरा 01 फरवरी ।
जिला बार एसोसिएशन, आगरा द्वारा आगरा पुलिस कमिश्नर, पुलिस उपायुक्त नगर की कार्यशैली व कार्य प्रणाली के विरोध में इन अधिकारियों का पुतला दहन करने का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम से दिया था । उसी अनुक्रम में एक फरवरी को दीवानी के गेट नंबर दो पर पुतला दहन कार्यक्रम किया जाना था लेकिन वहाँ पुलिस कमिश्नर आगरा के प्रतिनिधि के रूप में मंयक तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त लोहामण्डी ने अधिवक्ताओं की मांग को मानते हुए जिला बार एसोसिएशन के कार्यालय में हुयी बैठक में उपस्थित होकर आश्वासन दिया गया कि अधिवक्ताओं को पुलिस कमिश्नर आगरा एंव अन्य उच्चाधिकारियों से मुलाकात हेतु विलम्ब नहीं करना पड़ेगा ।
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर आगरा जे. रविन्दर गौड ने अपने पत्रांकः सीए/सीपी- 07/2025(3) दिनांकः एक फरवरी 2025 के द्वारा यह आदेश जारी किया है कि जनसुनवाई के समय अथवा अन्य प्रयोजनों से थाना अथवा राजपत्रित अधिकारियों के कार्यालयों में पीड़ित पक्ष अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित होते हैं, साथ ही साथ कतिपय पीड़ित पक्ष की पैरवी हेतु अधिवक्तागण भी उपस्थित होते हैं, जो मा० न्यायालय में न्यायिक कार्यवाही को छोड़कर आते हैं।
यहाँ यह विषय विचारणीय है कि अधिवक्तागण के द्वारा मा० न्यायालय की न्यायिक कार्यवाही को छोड़कर पुलिस अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने से न्यायिक कार्यवाही में बाधा उत्पन्न होती है, जिसका बाधा रहित कुशल संचालन परम आवश्यक है।
अतः समस्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया जाता है कि मा० न्यायालय की न्यायिक कार्यवाही को छोड़कर पीड़ित पक्ष के साथ उपस्थित हुये अधिवक्तागण को वरीयता के आधार पर सुना जाए एवं विधिनुकूल व्यवस्था के अनुक्रम में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए ताकि न्यायिक कार्यवाही का बाधा रहित कुशल संचालन सम्पन्न हो सके। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन किए जाने का पत्र निम्न अधिकारियों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया है ।
1- अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा।
2- समस्त पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट आगरा।
3- समस्त अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट आगरा।
4- समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा।
5- समस्त थाना प्रभारी शाखा प्रभारी, कमिश्नरेट आगरा।
6- प्रधान लिपिक/आंकिक मीडिया सेल/वाचक पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा।
7- प्रतिसार निरीक्षक-पुलिस लाइन, कमिश्नरेट आगरा।
अधिवक्ताओं के साथ हुए बैठक में एसीपी मयंक तिवारी, प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा, प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत सहित कई अधिकारी एंव अधिवक्तागण उपस्थित थे ।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin