विशेष अदालत में चल रहे केस में उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक, शिकायतकर्ता को नोटिस, जवाब तलब।
आगरा/प्रयागराज 4 सितंबर।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर के सांसद डा भोला सिंह, सिकंदराबाद के विधायक लक्ष्मी राज सिंह व हिमांशु मित्तल के विरूद्ध विशेष अदालत में चल रहे आपराधिक केस में बड़ी राहत दी है।
कोर्ट ने शिकायतकर्ता पवन कुमार को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब मांगा है और तब तक याचियों के विरुद्ध किसी प्रकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
याचिका की अगली सुनवाई 22अक्टूबर को होगी।
यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने डा भोला सिंह व दो अन्य की याचिका पर दिया है।
याचीगण का कहना है कि उनके खिलाफ अनूपशहर, बुलंदशहर में भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 152, 323, 353, 427, 506 एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण कानून की धारा 3के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस ने विवेचना कर अंतिम रिपोर्ट दाखिल की। किंतु मजिस्ट्रेट ने पुलिस को पुनः विवेचना का आदेश दिया। दुबारा विवेचना के बाद पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट दाखिल की।
शिकायतकर्ता की आपत्ति पर संज्ञान लेकर विशेष अदालत ने याचीगण को 6 अगस्त 24 को सम्मन जारी किया है।
जिसे बी एन एस एस की धारा 528 के तहत चुनौती देते हुए केस कार्यवाही रद करने की मांग की गई है।
कोर्ट ने मुद्दा विचारणीय माना और विपक्षियों से जवाब तलब किया है।
Also Read – बेसिक स्कूलों में छात्राओं को जूडो, कराटे, ताइक्वांडो कोर्स अनिवार्य करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






