वकील को न्यायालय जाने से रोकने और बैंड फाड़ने पर उच्च न्यायालय ले संज्ञान
पुलिस वालों पर चले न्यायालय की अवमानना मामला
प्रदेश सरकार शीघ्र लागू करे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, नहीं तो सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे अधिवक्ता
संभालेगा नहीं संभलेगा वकीलों के विरोध का सैलाब
आगरा 05 फरवरी ।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता के साथ कोर्ट जाते समय पुलिस द्वारा मारपीट करने के मामले में आगरा के अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। बुधवार को एडवोकेट सरोज यादव के नेतृत्व में आगरा एम जी रोड स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। दोषी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मौके पर मौजूद अन्य
पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी एक्शन लिए जाने, रासुका लगाने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान बार काउंसिल ऑफ यू पी के सदस्य पद की उम्मीदवार एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि इलाहबाद में वकील पर हमला समूची न्याय व्यवस्था पर हमला है। उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोर्ट जाते समय जब अधिवक्ता को नहीं रोकने का उच्च न्यायालय द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश है तो फिर पुलिस वकीलों को रास्ते में क्यों रोकती है ? पुलिस सम्मानित अधिवक्ता के साथ मारपीट करने का दुस्साहस कैसे कर सकती है? उन्होंने वकील की बैंड फाड़ने वाले दारोगा के खिलाफ न्यायालय की अवमानना का मामला संज्ञान में लिये जाने की उच्च न्यायालय से मांग की।
Also Read – न्याय प्रशासन आगरा ने दो न्यायिक कर्मियों को प्रोन्नति प्रदान की
एडवोकेट सरोज यादव ने वकीलों के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस वालों को चेताते हुए आगाह किया कि यदि महकमे के चंद बददिमाग पुलिस वालों ने कार्यशैली नहीं बदली तो अधिवक्ता समाज उनके घमंड को चकनाचूर करने से न पहले कभी पीछे हटा है और और न भविष्य में पीछे हटेगा।
सबने मांग रखी कि यदि इलाहाबाद की घटना के दोषियों की गिरफ्तारी कर जेल नहीं भेजा गया और प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं को प्रदेश व्यापी हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवारी उत्तर प्रदेश योगी सरकार की होगी।
उन्होंने सरकार और उसके पुलिस तंत्र को चेतावनी देते हुए कहा कि वकीलों के धैर्य की और परीक्षा नहीं लें यदि प्रदेश का वकील समुदाय सड़कों पर उतर आया तो संभाले नहीं संभालेगा।
प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार सिंहा, बल्देव भटनागर, रामू बघेल, अनिरुद्ध भदौरिया, मेघ सिंह, राजकुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






