आगरा ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कुशीनगर से विधायक अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर, और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के मुकदमे में अब 8 अगस्त को अंतिम बहस होगी।
कोर्ट ने दोनों पक्षों को सख्त हिदायत दी है कि अगर वे 8 अगस्त को बहस में हिस्सा नहीं लेते हैं, तो मामले को फैसले के लिए तय कर दिया जाएगा।
यह फैसला स्पेशल जज एमपी-एमएलए माननीय लोकेश कुमार ने सुनाया।
Also Read – फुटपाथ सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: केंद्र और राज्यों को दिशानिर्देश बनाने का अंतिम मौका
पिछली सुनवाई में कांग्रेस नेताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने लिखित बहस प्रस्तुत की थी, जिसमें संतोष दीक्षित, के.पी. सिंह चौहान, सर्वेश चंद कुलश्रेष्ठ, आर.एस. मौर्य और उमेश जोशी जैसे अधिवक्ता भी शामिल थे। इसके बाद सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा ने अपनी बहस और रूलिंग दाखिल करने के लिए समय माँगा था।
एडीजीसी प्रदीप कुमार शर्मा ने अपनी लिखित बहस कोर्ट में पेश की। अब कोर्ट ने शेष बहस के लिए 8 अगस्त 2025 की तारीख तय की है और स्पष्ट कर दिया है कि इस दिन दोनों पक्षों का उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि वे उपस्थित नहीं होते हैं, तो पत्रावली को निर्णय के लिए भेज दिया जाएगा।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin
1 thought on “कांग्रेस के तीन नेताओं के मामले में 8 अगस्त को होगी अंतिम बहस, दोनों पक्षों का उपस्थित होना अनिवार्य”