कार्यकारिणी द्वारा पारित ” एक परिसर एक बार एसोसिएशन ” के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
आगरा 22 जनवरी ।
आगरा बार एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार शुक्ला की सूचना के अनुसार संस्था की वार्षिक आमसभा दिनांक 28.02.2025 दिन शुक्रवार को नियत की गयी है। यह आम सभा आगरा बार एसोसिएशन कि कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 21.01.2025 दिन मंगलवार के प्रस्ताव के अनुपालन में की जा रही है ।
Also Read – पीड़िता के बयान के आधार पर दुराचार, धमकी एवं पॉक्सो एक्ट के आरोपी बरी
इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने अनुरोध है कि सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध किया है कि जन सदस्यों पर पर संस्था का तीन माह से अधिक बकाया (सदस्यता शुल्क, लाइसेन्स शुल्क अथवा अन्य कोई देय) है तो दिनांक 31.01.2025 तक अनिवार्य रूप से जमा कराना सुनिश्चित करने की कृपा करे।
ताकि उन्हें आगरा बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव में मताधिकार से वंचित न होना पड़ें ।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
Latest posts by विवेक कुमार जैन (see all)