आगरा: ४ जून ।
दीवानी चौराहे पर स्थित दीवानी कोर्ट का गेट नंबर दो पिछले कई दिनों से बंद है, जिससे वकीलों और वादकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गेट बंद करने का कारण गेट के पास लगा एक विशालकाय पाखर का पेड़ है, जो आंधी-पानी के कारण जड़ से उखड़कर मेटल डिटेक्टर पर टिक गया है, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र लाखन के चैंबर के सामने स्थित यह पुराना पाखर का पेड़ हाल ही में आई आंधी के कारण खतरनाक स्थिति में आ गया है। इस गेट का इस्तेमाल बड़ी संख्या में वकील और वादकारी करते हैं। हादसे की आशंका को देखते हुए, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र लाखन, अमरनाथ शर्मा, अशोक भारद्वाज और अन्य ने न्याय प्रशासन को पेड़ कटवाने के लिए कई दिन पहले शिकायत की थी।

Also Read – यूपी एसएसएफ के अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने आगरा न्यायालय का किया औचक निरीक्षण
हालांकि, न्याय प्रशासन ने पेड़ हटवाने की बजाय, समस्या का समाधान करने के बजाय, गेट नंबर दो को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, जिससे वकीलों और वादकारियों की परेशानी और बढ़ गई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है।
पिछले साल भी वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेंद्र कुमार चतुर्वेदी और हरिओम दीक्षित के चैंबर के पास लगा एक पाखर का पेड़ आंधी में टूटकर टीन शेड पर लटक गया था, जिसकी लिखित शिकायत के बावजूद उसे आज तक नहीं हटवाया गया है।समाचार लिखे जाने तक, दीवानी परिसर स्थित गेट नंबर दो पर झुके पाखर के पेड़ को भी नहीं कटवाया गया था, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







1 thought on “आगरा दीवानी कोर्ट का गेट नंबर दो बंद, पाखर के पेड़ से हादसे का डर”