न्याय के द्वार पर करुणा का प्रसाद, समाज में सेवा का नया अध्याय
आगरा, 14 सितंबर 2025
आगरा के दीवानी जिला अदालत परिसर में एक अनोखी और मानवीय पहल “अन्न सेवा” ने सेवा, सहयोग और संवेदना का ऐसा संगम रचा है, जो न्याय की चौखट पर मानवता का संदेश बनकर उभरा है।
गेट नंबर चार स्थित विमल कॉम्प्लेक्स (पुराना नटराज टॉकीज) पर प्रतिदिन दोपहर 1:00 से 2:30 बजे तक संचालित यह सेवा अब अपने बारहवें दिन में प्रवेश कर चुकी है।
🙏 आध्यात्मिक आशीर्वाद से सजी शुरुआत
इस सेवा का शुभारंभ 1 सितंबर को जैन श्वेताम्बर स्थानकवासी संत पूज्य गुरुदेव आगम ज्ञान रत्नाकर, बहुश्रुत श्री जय मुनि जी महाराज, गुरु हनुमंत पूज्य श्री आदीश मुनि जी महाराज एवं अन्य पूज्य जैन मुनियों के पावन आशीर्वाद से हुआ। गुरुदेव ने स्वयं पधारकर भोजन को स्पर्श कर सेवा का प्रारंभ किया, जिससे इसे आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त हुई।
Also Read – बैंकिंग साइबर अपराधों में बैंक अपनी देनदारी से नहीं बच सकते: मा. सर्वेश कुमार
🌾 सेवा का उद्देश्य: भूख नहीं, गरिमा से परिपूर्ण भोजन
“अन्न सेवा” का उद्देश्य है — मात्र ₹5 की सहयोग राशि में ज़रूरतमंदों को स्वच्छ, संतुलित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना। यह सेवा उन वादकारियों, अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मचारियों के लिए है जो दिनभर की कानूनी प्रक्रियाओं में व्यस्त रहते हैं और भोजन की व्यवस्था उनके लिए चुनौती बन जाती है।
🫱 प्रेरणा और सहयोग: एकजुटता की मिसाल
यह पहल स्वर्गीय श्री प्रीतम चंद जैन जी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश कुमारी जैन जी की प्रेरणा से प्रारंभ हुई। इस सेवा को सफल बनाने में उनके पुत्र विवेक कुमार जैन जी (वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता) की सक्रिय भूमिका रही। साथ ही प्रसादम संस्था, ओसवाल फाउंडेशन और नवकार फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा।
प्रमुख सहयोगियों में शामिल हैं:
नाम संस्था / भूमिका
श्रीमती सुदेश कुमारी जैन प्रेरणास्रोत, नवकार फाउंडेशन
श्री नरेश जैन ओसवाल बुक्स
Also Read – आगरा में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ने 6.5 लाख से अधिक मामलों का निपटारा कर स्थापित किया एक नया कीर्तिमान
श्री आलोक अग्रवाल बी एम ग्रुप
श्री वीरेन अग्रवाल महासचिव, प्रसादम
श्री विवेक कुमार जैन वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता
🎙 विचारों की गूंज: समाज के अग्रणी चेहरों की सहभागिता
शुभारंभ समारोह में शहर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने “अन्न सेवा” को समाज के लिए प्रेरणास्पद और अनुकरणीय बताया। अपने विचार साझा करने वाले प्रमुख गणमान्यजन:

• अधिवक्ता प्रो. अरविंद मिश्रा
• अधिवक्ता रमा शंकर शर्मा

• अधिवक्ता संदीप परमार
• अधिवक्ता राजेंद्र गुप्ता धीरज
• अधिवक्ता नरेश कुमार
• अधिवक्ता मेघ सिंह यादव (प्री लिटिगेशन अदालत सदस्य)
• अधिवक्ता हरि बाबू, अभिषेक सिंह

• महिला अधिवक्ता: सरोज यादव, सुनीता रानी
• वरिष्ठ पत्रकार: पीयूष उपाध्याय, आलोक शर्मा

• चिकित्सक: डॉक्टर पी के सिंह (वेलनेस बाय नेचर)
• व्यवसायी: श्री प्रदीप अग्रवाल (काग़ज़ उद्योग)
🍛 बारह दिन, बारह स्वाद — सेवा का सार
हर दिन का भोजन विशेष रहा —
• छोले-सोया बड़ी, दाल-चावल, कढ़ी, पूरी-सब्ज़ी, मसूर दाल
• मीठे में सूज़ी का हलवा, पेठा, बूंदी, खीर
• विशेष अवसरों पर फल सेवा जैसे 10 सितंबर को लता दौलतानी जी के जन्मदिवस पर

👥 सेवा में सहभागी अधिवक्ता व गणमान्यजन
इन बारह दिनों में सेवा का लाभ लेने और सहयोग देने वाले प्रमुख नाम:
• अधिवक्ता: अखिलेश यादव, योगेंद्र वार्ष्णेय, सिद्धार्थ मित्तल, संदीप सूर्यवंशी, संतोष त्यागी, आफ़ाक हुसैन, बृजेश त्यागी, मधु शर्मा, गौरव “मामा”, बलबीर सिंह
Also Read – “न्याय चला निर्धन से मिलने”के उद्देश्य के साथ होता है राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन :मा.संजय कुमार मलिक
• महिला अधिवक्ता: सरोज यादव, सुनीता रानी
• पार्षद: शरद चौहान (भाजपा)
• पत्रकार: पीयूष उपाध्याय, आलोक शर्मा
• चिकित्सक: डॉक्टर पी के सिंह
• सुरक्षा बल अधिकारी मुकेश जी विशेष सुरक्षा बल के प्रतिनिधि
💧 सुधार की दिशा में निरंतर प्रयास
सेवा में निरंतर सुधार होते रहे और आगे जारी रहेंगें
• पानी की व्यवस्था
• डस्टबिन की व्यवस्था
• फल सेवा का समावेश
• विशेष अवसरों पर सहयोग की प्रेरणा

📅 आगे की राह
“अन्न सेवा” की अगली कड़ी सोमवार, 15 सितंबर को दोपहर 1:00 से 2:30 बजे तक दीवानी गेट नंबर 4, विमल कॉम्प्लेक्स (पुराना नटराज टॉकीज) में जारी रहेगी।
🙏 परम पूज्य गुरुदेव श्री जय मुनि जी महाराज एवं पूज्य श्री आदीश मुनि जी महाराज की कृपा से यह सेवा निरंतर चलती रहे यही हमारा संकल्प है।
📝 सम्पादकीय टिप्पणी:
“दीवानी ज़िला अदालत अन्न सेवा” आगरा में ‘सेवा ही धर्म है’ की भावना का सजीव उदाहरण बन चुकी है। यह पहल समाज को यह संदेश देती है कि करुणा और सहयोग से हर कठिनाई को सरल बनाया जा सकता है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







1 thought on “आगरा दीवानी अदालत में ‘अन्न सेवा’: 12 दिनों से जारी है मानवता की मिसाल”