आगरा 20 मई ।
जनपद आगरा में गरीबी एवं असहाय वर्ग के लोगों तथा पीड़ितों को विधिक सहायता प्रदान करने और भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सुलभ कराने के उद्देश्य से नियुक्त किए गए पैरा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी ) / अधिकार मित्र के लिए आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा, माननीय संजय कुमार मलिक के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर माननीय डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, नामित अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा, ज्ञानेन्द्र गहलोत, प्रशासनिक अधिकारी, जनपद न्यायालय आगरा, कपिल एवं ललित द्विवेदी, लिपिक तथा गंगा सिंह बघेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा उपस्थित रहे।
Also Read – इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को लगा तगड़ा झटका
माननीय डॉ. दिव्यानंद द्विवेदी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा ने बताया कि इस आधारभूत प्रशिक्षण में नियुक्त पीएलवी को विभिन्न विषयों पर विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित करेगा कि पीएलवी समुदाय के कमजोर वर्गों तक प्रभावी ढंग से विधिक सहायता और सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा सकें।
यह पहल जनपद आगरा में विधिक सेवा प्राधिकरण के जनोन्मुखी दृष्टिकोण को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य न्याय को जन-जन तक पहुंचाना है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







बहुत ही सराहनीय पहल