तहसील दार फतेहाबाद सहित 9 के विरुद्ध मुकदमे हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत

अपराध न्यायालय मुख्य सुर्खियां
तहसील दार, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव , ब्लाक प्रमुख एवं अन्य के विरुद्ध दिया प्रार्थना पत्र
धोखाधड़ी एवं अन्य धारा का लगाया आरोप
अदालत नें थाना इरादत नगर से 6 सितम्बर के लिये आख्या की तलब

आगरा 2 सितंबर।

धोखाधड़ी एवं अन्य आरोप में तहसील दार फतेहाबाद, लेख पाल, तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव, ब्लाक प्रमुख शमशाबाद सहित 9 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर सीजेएम माननीय अचल प्रताप सिंह ने 6 सितंबर के लिये थाना इरादत नगर से आख्या तलब की है।

 

Also Read – अदालत में उपस्थित हो, मय केस डायरी आख्या प्रस्तुत करने के आदेश

मामले के अनुसार प्रार्थी संजय कुमार पुत्र स्व.तुकमांन सिंह मूल निवासी गांव इनायत पुर, थाना इरादत नगर, हाल निवासी गोवा ने अपने अधिवक्ता रमाशंकर सिंह राजपूत के माध्यम से विपक्षी गणों के विरुद्ध अपनी पैतृक संपत्ति हड़पने एवं अन्य आरोप मे मुकदमा दर्ज कराने हेतु अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर सीजेएम माननीय अचल प्रताप सिंह ने थाना इरादत नगर से आख्या हेतु प्रार्थना पत्र पर 6 सितम्बर नियत की है।

विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *