आगरा दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ ने बरेली के न्यायिक अधिकारी द्वारा न्यायालय कर्मियों के संबध में की गई टिप्पणियों के विरोध में किया निंदा प्रस्ताव पारित

न्यायालय मुख्य सुर्खियां
प्रांतीय कर्मचारी संघ के आव्हान पर गांधी जयंती पर दीवानी परिसर में जुटे सभी न्यायिक कर्मचारी

आगरा 04 अक्टूबर ।

जनपद न्यायालय आगरा के दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, उ०प्र० की एक विशेष सभा गांधी जयंती के अवसर पर दीवानी परिसर में आयोजित की गई। इस सभा में आगरा दीवानी में कार्यरत अधिकतर कर्मचारी उपस्थित थे।

Also Read – आगरा के अधिवक्ता सुनील शर्मा की मौत के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आगरा न्यायिक मजिस्ट्रेट को विवेचना की मॉनिटरिंग करने का दिया आदेश।

प्रांतीय कर्मचारी संघ के आव्हान पर आयोजित इस सभा में सभी कर्मचारियों ने एक स्वर से बरेली के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय, बरेली मा.रवि दिवाकर द्वारा पारित अपने एक निर्णय में जनपदीय न्यायालय कार्मिको पर की गई अवांछित टिप्पणी के सम्बन्ध में रोष व्यक्त किया गया एवम उनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय की कार्मिको के सम्बन्ध में जनपदीय नियुक्ति की नीति एवं मा.जनपद न्यायाधीश, बरेली द्वारा कार्मिकों के किये गये पटल आंवटन पर लगाये गये सार्वजनिक आरोपों को अपने निर्णय में लिखे जाने का विरोध करते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया।

सभी कर्मचारियों ने किसी न्यायिक अधिकारी द्वारा अपने साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों के संबध में अशोभनीय टिप्पणी वाली सोच का भी घोर विरोध किया।

Also Read – अपहरण, दुराचार एवं दलित उत्पीड़न का आरोपी बरी

सभा के अंत में सभी ने बरेली के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय, बरेली द्वारा दिए गए आदेश के संबध में की गई टिप्पणियों से किसी भी प्रकार से लिप्त होने से इंकार करते हुए सभा द्वारा पारित विरोध एवम निंदा प्रस्ताव से प्रांतीय संघ को भी अवगत कराने का निर्णय लिया।

इस सभा में दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, उ०प्र० शाखा जनपद न्यायालय, आगरा के अध्यक्ष संजय कुमार सक्सैना,संरक्षकगण कैलाश चन्द शर्मा, ज्ञानेन्द्र सिंह गहलोत, सचिव राम कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमन गुप्ता, संयुक्त सचिव सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, सांस्कृतिक सचिव धीरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, संगठन सचिव राजीव रतन सिंह, क्रीड़ा सचिव गोपाल जी यादव, लेखा परीक्षक अवनीश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी दीनेन्द्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्यगण राजीव अग्रवाल, वेदप्रकाश, हेमन्त यादव, अजीत शुक्ला, अजमेर अली, शशि भारती, प्रण प्रकाश दीक्षित, जगपाल सिंह, मोहित कुमार, यशवीर सिंह, रिषभ शर्मा, मेराज अहमद, रवि शंखधर आदि उपस्थित थे।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *