एस०पी० भारद्वाज को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए चुना गया “मैन ऑफ द मैच”
बेंच के कप्तान और जिला जज माननीय संजय कुमार मलिक को “बेस्ट बॉलर”, शिवा यादव को “बेस्ट फील्डर” और सुमित चौधरी को बने “बेस्ट बल्लेबाज”
आगरा १८ मई ।
आगरा बार एसोसिएशन ने दिनांक 17 मई, 2025 रविवार को लोधी अबंतीबाई बोदला स्टेडियम में खेले गए रोमांचक “डे नाइट” क्रिकेट मुकाबले में बेंच को 24 रन से हराकर प्रतिष्ठित रैना स्मृति ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
बार के कप्तान और संयुक्त सचिव देवेंद्र धाकरे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इस पारी में एस०पी० भारद्वाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक (51 रन) बनाया।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा बेंच की टीम बार के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के सामने 20 ओवरों में 135 रन ही बना सकी और इस तरह आगरा बार ने यह महत्वपूर्ण मुकाबला अपने नाम कर लिया।
एस०पी० भारद्वाज को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। बेंच के कप्तान और जिला जज माननीय संजय कुमार मलिक को “बेस्ट बॉलर”, शिवा यादव को “बेस्ट फील्डर” और सुमित चौधरी को “बेस्ट बल्लेबाज” के पुरस्कार से नवाजा गया।
विजेता टीम को ट्रॉफी आगरा बार के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार, जिला जज माननीय संजय कुमार मलिक, सचिव विनोद शुक्ला और खेल सचिव अज़रा राईन ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को प्रदान की।


इस अवसर पर आगरा बार के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार, सचिव विनोद शुक्ला, खेल सचिव अज़रा राईन, एडीजे प्रथम माननीय अमरजीत सिंह, माननीय मृदुल दुबे, माननीय काशीनाथ, रेलवे मजिस्ट्रेट माननीय अमन कुमार, सी०जे०एम० माननीय मृत्युंजय श्रीवास्तव, माननीय शिवानंद गुप्ता, डीजीसी अपराध बसंत कुमार गुप्ता आगरा समेत कई न्यायिक अधिकारी और बार के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
मैच समाप्ति के उपरांत अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार, सचिव विनोद शुक्ला, देवेंद्र सिंह धाकरे और खेल सचिव अज़रा राईन द्वारा शानदार भोज का आयोजन किया गया। संयुक्त सचिव देवेंद्र धाकरे द्वारा मैच के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी।
सिसोदिया एडवोकेट और विकास गुप्ता ने अंपायर की भूमिका निभाई। यह जीत आगरा बार एसोसिएशन के सदस्यों के लिए एक यादगार पल रही और उन्होंने अपनी टीम की इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






