आगरा, 11 जून 2025:
आगरा में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना की मांग को लेकर गुरुवार 12 जून 2025 को, अधिवक्ताओं द्वारा एक विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित की जा रही है।
बाइक रैली सुबह 10:00 बजे सिविल कोर्ट आगरा के गेट नंबर 1 से शुरू होगी और शहीद स्मारक तक जाएगी। रैली का मुख्य उद्देश्य खंडपीठ आंदोलन के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करना और इसे जन आंदोलन का रूप देना है।
संघर्ष समिति के प्रवक्ता अधर कुमार शर्मा ने बताया कि हाल ही में कुछ समाचार पत्रों में केंद्रीय विधि मंत्री के एक कथित विवादित बयान से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में 10 नई खंडपीठें प्रस्तावित हैं और मेरठ का नाम सबसे ऊपर है। इस बयान के विरोध में अधिवक्ता पहले ही विधि मंत्री का पुतला फूंक चुके हैं।
आज की बाइक रैली के माध्यम से जनता में जन जागृति पैदा की जाएगी, और आने वाले दिनों में जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट को लागू करवाकर आगरा में खंडपीठ की स्थापना के लिए एक प्रभावशाली आंदोलन चलाया जाएगा।
Also Read – प्रेम विवाह एक साल में टूटा, अदालत ने दिया विवाह विच्छेद का आदेश
संघर्ष समिति के संयोजक मनीष सिंह एडवोकेट ने दोहराया कि जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट के अनुसार आगरा में खंडपीठ की स्थापना हेतु आगरा का अधिवक्ता और जनमानस अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रखेगा। बाइक रैली शहीद स्मारक तक पहुँचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी दिया जाएगा।
आज हुई संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों की एक आवश्यक बैठक में बाइक रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र लाखन और चौधरी हरदयाल सिंह ने संयुक्त रूप से की। बैठक में यूनाइटेड बार के सचिव अनूप कुमार शर्मा, राजेंद्र पुंडीर, बच्चू सिंह चौहान, आनंद शर्मा, अजीत वर्मा, बनी सिंह, लोकेश शर्मा, अशोक कोटिया, सुरेंद्र सिंह, समर पचौरी, कर्मवीर सिकरवार, आर्यन गुप्ता, आकाश नौभार, लोकेश चौधरी, कृपाल सिंह वर्मा, केशव वशिष्ठ, गगन शर्मा, सतपाल सिंह, दीपक शर्मा, कैलाश वर्मा, राज बहादुर सिंह सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के संयोजक मनीष सिंह, सचिव मुकेश शर्मा और प्रवक्ता अधर कुमार शर्मा ने सभी अधिवक्ताओं से बाइक रैली में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin
1 thought on “इलाहाबाद हाईकोर्ट खंडपीठ की मांग पर आगरा में होगी गुरुवार को अधिवक्ताओं की बाइक रैली”