अधिवक्ताओं के हक एवं अधिकारों पर हाई कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाने के विरुद्ध एवम अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

न्यायालय मुख्य सुर्खियां

आगरा 1 सितंबर ।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में आज तमाम अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी आगरा के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ए.डी.एम. प्रोटोकॉल आगरा को दिया |

ज्ञापन में कहा गया कि अधिवक्ताओं के हक एवं अधिकारों पर हाई कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाने का निर्णय संविधान के विपरीत है। संविधान में हर नागरिक को उसके हक और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार दिए गए हैं । मौलिक अधिकारों की रक्षा का उत्तरदायित्व भी सरकार व न्यायालय को दिया गया है ।

Also Read – 80 साल की बुजुर्ग मां को बेटा बहू रूला रहे थे खून के आंसू अब दिल्ली हाई कोर्ट ने सिखाया अच्छा सबक

 

Also Read – लखनऊ हाईकोर्ट में वकीलों के फुटबॉल टूर्नामेंट लॉ लीगा का हुआ उद्घाटन- वरिष्ठ न्यायमूर्ति ने वकीलों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर जोर देने को कहा

अधिवक्ताओं के साथ हो रहे आए दिन की घटनाओं के संबंध में केंद्र सरकार अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं कर रही है इस बारे में भी शीघ्र ही एक मीटिंग बुलाकर निर्णय लिया जाएगा।

कार्य क्रम का नेतृत्व अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा तथा संचालन अधर शर्मा एडवोकेट ने किया प्रमुख रूप से सुशील शर्मा, संदीप शर्मा, संजू बाबा, लोकेश शर्मा, आमिर खान, रिंकू यादव, शांति शर्मा, रिचा राजपूत, रश्मि अग्रवाल, संदीप शर्मा, जीतू चौधरी, लोकेश शर्मा एवं अन्य तमाम अधिवक्ताओं ने भाग लिया

विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *