आगरा, 24 जुलाई 2025
आगरा न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ ) की अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एएस-चेक टीम और पुलिस कमिश्नरेट आगरा की बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) टीम ने संयुक्त रूप से पूरे जिला न्यायालय परिसर की सघन जांच की।

एएस-चेक टीम के प्रभारी मुख्य आरक्षी हीरा सिंह के साथ आरक्षी पुष्पेंद्र, आरक्षी देवेंद्र और आरक्षी गुलशन भी इस अभियान में शामिल थे।
न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव ने बताया कि पिछले एक साल से आगरा न्यायालय परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी मथुरा स्थित 04वीं वाहिनी एसएसएफ के अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान संभाल रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए, सेनानायक राम सुरेश जी के मार्गदर्शन में एएस-चेक टीम और बीडीडीएस टीम का गठन किया गया है।
ये टीमें प्रतिदिन न्यायालय परिसर आगरा की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगी, जिससे परिसर की सुरक्षा और भी अधिक मजबूत हो सके।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






