आगरा ३ जून ।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने न्यायिक अधिकारियों के व्यापक स्थानांतरण और तैनाती के आदेश जारी किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप आगरा के न्यायिक महकमे में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे और कुछ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इन तबादलों से न्यायपालिका के कामकाज में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बागपत से स्थानांतरित होकर आए माननीय पवन कुमार राय को आगरा में अपर जिला जज कोर्ट संख्या 16 के रूप में तैनाती मिली है। वहीं, ललितपुर से आगरा आए माननीय यशवंत कुमार सरोज को अपर जिला जज फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम का कार्यभार सौंपा गया है।
अपर जिला जज फास्ट ट्रैक कोर्ट के रूप में कार्यरत माननीय मदन मोहन अब अपर जिला जज कोर्ट संख्या 25 की अदालत का कार्य देखेंगे। ललितपुर से ही स्थानांतरित होकर आए माननीय विभांशु सुधीर को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की जिम्मेदारी दी गई है।
Also Read – धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में आरोपी माधव चौहान को सशर्त जमानत
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम व एसीजेएम प्रथम की अदालत का कार्य देख रहीं माननीय विनीता सिंह को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 9 की अदालत का कार्य निस्तारित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत का कार्य देख रहे माननीय अचल प्रताप सिंह अब विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के मुकदमों की सुनवाई करेंगे। श्रीवस्ती से आए माननीय शारीब अली को आगरा में सिविल जज सीनियर डिवीजन के पद पर नियुक्त किया गया है।
स्पेशल सीजेएम की अदालत का कार्य निपटा रहे माननीय शिवानंद गुप्ता अब अपर सिविल जज कोर्ट संख्या 5 की अदालत के मुकदमों को निपटाएंगे। इन तबादलों से आगरा की न्याय प्रक्रिया में नए बदलाव और उम्मीदें जगी हैं।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






