आगरा १२ मई ।
वाक्स वैगन कार कंपनी, डीलर, सर्विस सेंटर इंचार्ज एवं कंपनी के चीफ लीगल मैनेजर के विरुद्ध धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यन्त्र एवं अन्य धारा में थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज हुआ है ।
मामले के अनुसार वादी मुकदमा विमु आहूजा एडवोकेट पुत्र विजय आहूजा एडवोकेट निवासी न्यू आगरा ने पुलिस आयुक्त आगरा को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर आरोप लगाया कि उन्होंने जून 2023 में वा क्सवैगन दिल्ली वेस्ट नई दिल्ली से वाक्स वैगन कंपनी की वर्ट्स कार खरीदी थी।
नवम्बर 2023 में कार में ब्रेक फैलियर की शिकायत आने पर कंपनी में फोन एवं ई मेल से शिकायत की।उसके उपरांत एनआरएल वॉक्स वैगन कंपनी द्वारा आगरा में संचालित सर्विस स्टेशन में अपनी कार को दिखाया। सर्विस स्टेशन पर तैनात मैकेनिकों ने जांच के नाम पर खानापूर्ति कर कार में कोई कमी नहीं बताई।

सर्विस स्टेशन पर कराई जांच उपरांत तीन चार बार पुनः ब्रेक फेलियर की शिकायत आने पर वादी एवं उसका परिवार कार दुर्घटना में बाल बाल बच गया। दुबारा सर्विस स्टेशन पर कार की जांच कराने पर कार के डिस ब्रेक में जंग लगी पाई गई । जिसे कंपनी के सर्विस सेंटर पर बामुश्किल बदला गया।
वादी द्वारा उपभोक्ता आयोग प्रथम में मुकदमा दायर करने पर कंपनी के चीफ लीगल मैनेजर ने अपने जवाब में वादी के फर्जी हस्ताक्षर कर आयोग में फर्जी प्रपत्र जमा किये। कंपनी ने वादी को दोषपूर्ण कार बेच उसके साथ धोखाधड़ी की। वादी की तहरीर पर कार कंपनी, उसके डीलर, सर्विस सेंटर इंचार्ज एवं चीफ लीगल मैनेजर के विरुद्ध थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज हुआ है ।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







1 thought on “आगरा में प्रख्यात कार कंपनी वाक्स वैगन एवं अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज”