अधिवक्ताओं ने उठायी एम.जी. रोड मैट्रो स्टेशन का नाम सिविल कोर्ट मैट्रो स्टेशन रखे जाने की मांग

न्यायालय मुख्य सुर्खियां
आगरा मे हेरीटेज कोर्ट भवन के बारे मे मुख्यमंत्री को लिखे है ऐतिहासिक तथ्य

आगरा 10 दिसम्बर ।

द एडवोकेट्स फॉर ह्यूमन राइट्स के अधिवक्ताओं ने आगरा मेट्रो के दूसरे कोरीडोर के तहत बनाये जाने वाले एलिवेटेड स्टेशन एम जी रोड मैट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सिविल कोर्ट मैट्रो स्टेशन रखने की मांग की है और इस संबंध में एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है ।

पत्र में कहा गया है कि आगरा मैट्रो का दूसरा चरण का कार्य शुरू हो गया है ।जिसमे कैंट रेलवे स्टेशन से कालिन्दी विहार तक 14 एलिवेटिड स्टेशन बनाये जाने है ।

आगरा कैंट से प्रारंभ होकर सदर बाजार-प्रताप पुरा- कलेक्ट्रेट- आगरा कालेज- हरिपर्वत चौराहा- संजय प्लेस- एम.जी.रोड- सुलतान गंज क्रासिंग- कमला नगर- राम बाग- फाउंड्री नगर- आगरा मंडी समिति से कालिन्दी विहार् तक मैट्रो चलेगी ।

दूसरे कोरीडोर के 14 स्टेशनो मे से 8 वें स्टेशन का नाम एम.जी. रोड मैट्रो स्टेशन रखा गया है। एम.जी. रोड मैट्रो स्टेशन जिला एवम सत्र न्यायालय, आगरा के पास ही दीवानी पर बन रहा है। इसकारण इस मैट्रो स्टेशन का नाम सिविल कोर्ट मैट्रो स्टेशन रखा जाये । जिससे वादकारियों और आम जन तो इसे पहचानने मे आसानी होगी।

दीवानी चौराहे पर एम.जी.रोड के नाम से मैट्रो स्टेशन आम जन को भ्रमित करेगा। आगरा का एम.जी. रोड सिविल कोर्ट / दीवानी से प्रारम्भ होकर प्रताप पुरा चौराहे तक जाता है । जो करीव 5 कि.मी. लम्बा है । जिला एवम सत्र न्यायालय, आगरा दीवानी चौराहे पर स्थित है जो लगभग 192 वर्ष पुराने नाम से प्रचलित है।

Also Read – गिरीश कुमार पाठक बने ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

आगरा मे हेरीटेज कोर्ट भवन के बारे मे ऐतिहासिक तथ्य

इस भवन मे सदर दीवानी अदालत और सदर निजामत अदालत की स्थापना दिनांक 01.01.1832 को की गयी थी। महामहिम के. लेटर्स पेटेट द्वारा दिनांक 17 मार्च 1866 को माननीय उच्च न्यायालय की स्थापना इसी इमारत में की गयी थी। माननीय उच्च न्यायालय को वर्ष 1869 मे इलाहाबाद मे स्थानांतरित कर दिया था। इसके बाद यह भवन जिला न्यायाधीश आगरा का न्यायालय बन गया ।

इसके अतिरिक्त अन्य अनेक कारणों का भी हवाला पत्र में दिया गया है । पत्र में कहा गया है कि जिला एवम सत्र न्यायालय आगरा जिले का सबसे बडा न्यायालय है जहाँ प्रतिदिन हजारो की संख्या में वादकारी, पीडित, न्यायिक अधिकारी, स्टाफ, अधिवक्ता, मुंशी, वेंडर्स सहित अन्य सरकारी विभागो के अधिकारी / कर्मचारी तथा दूर-दराज से लोग आते है।दीवानी के पास आगरा का सबसे व्यस्त चौराहा भगवान टाकीज चौराहा है जो दीवानी चौराहा से मात्र सौ मीटर की दूरी पर है, जहाँ आगरा से बाहर जाने वाली सभी रूटो की बसें और टैक्सियाँ मिलती है इसलिये इस चौराहे पर प्रतिदिन एक लाख तक की संख्या मे लोगों का आवागमन रहता है।

दीवानी चौराहा से ही आगरा की महत्पूर्ण कॉलोनियाँ नेहरू नगर, जज कम्पाउंड (जहाँ न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी रहते है) गान्धी नगर, विजय नगर, सूर्य नगर, लाजपत कुंज, खंदारी आदि के लिये रास्ता जाता है। जिन यात्रियों को आगरा कैंट से इन कॉलोनियों मे आना है या इन कॉलोनी वासियों को कैंट स्टेशन जाना है तो उनके लिये सबसे उत्तम विकल्प मैट्रो स्टेशन सिविल कोर्ट मैट्रो स्टेशन दीवानी पर ही रहेगा।

Also Read – आगरा के एक अधिवक्ता पर मुकदमा वापसी का दबाव बनाने के लिए अधिवक्ता के चेंबर पर आकर मारपीट एवं अन्य आरोप के आरोपी अदालत में तलब

दीवानी चौराहा पर मैट्रो स्टेशन बनने से जिला सत्र न्यायालय एवम कलेक्ट्रेट् मैट्रो स्टेशन के मध्य यातायात सुलभ हो जायेगा और सरकारी कार्य भी समय पर होंगे। दीवानी और कलेक्ट्रेट दोनो ही जगह न्यायालय है । इसलिये वादकारियों और अधिवक्ताओ की सुविधा के लिये कलेक्ट्रेट मैट्रो स्टेशन के साथ- साथ दीवानी चौराहे पर भी सिविल कोर्ट के नाम से मैट्रो स्टेशन होना चाहिये ।

सर्वहित को ध्यान मे रखते हुये द एडवोकेट फोर ह्युमेन राइट्स मांग करती है कि एम.जी. रोड के नाम से प्रस्तावित मैट्रो स्टेशन का नाम सिविल कोर्ट मैट्रो स्टेशन रखा जाये। इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में अध्यक्ष मोती सिह सिकरवार एडवोकेट, उमेशचन्द वर्मा (एड.) प्रमोद शर्मा, शिव आधार सिंह तोमर एडवोकेट
अध्यक्ष सेन्ट्रल बार एसोसिएशन आगरा आदि शामिल है ।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *