आगरा 16 नवंबर ।
द एडवोकेट एसोसिएशन आगरा (रजि०) के पदाधिकारियों सहित दीवानी कचहरी आगरा के अधिवक्तागणों द्वारा एक बैठक आहूत की गयी तथा सभी अधिवक्तागणों ने एक राय से दिनांक 15/11/2024 को जिला एवं सत्र न्यायालय आगरा में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रशासनिक जज (ए०जे०) महोदय के आगरा आगमन पर पुलिस द्वारा दीवानी कचहरी आगरा के अधिवक्ताओं को पुलिस प्रशासन द्वारा घरो में नजरबंद किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उपरोक्त प्रकरण में जिला न्यायाधीश महोदय आगरा के द्वारा स्वंय संज्ञान लेने हेतु मत प्रस्तुत किये तथा उपरोक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा दीवानी परिसर के अधिवक्ताओं को घरो में नजरबंद किस आधार पर किया गया तथा किसके आदेश पर किया गया, के संदर्भ में बैठक पर विचार विमर्श किये गये तथा दीवानी परिसर के अधिवक्तागणों में पुलिस द्वारा की गयी नजरबंदगी से आक्रोश है।
Also Read – ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन का चुनाव सात दिसंबर को
इस बैठक में ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह भइया एडवोकेट, नितिन शर्मा एडवोकेट सचिव कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन, अशोक भारद्वाज (एडवोकेट)अध्यक्ष , विजय वर्मा (एडवोकेट) सचिव द एडवोकेट एसोसिएशन,आगरा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे ।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin