अधिवक्ताओं के यहाँ हुए चोरियों का दस दिन के भीतर होगा खुलासा
आगरा 19 अक्टूबर ।
थाना न्यू आगरा प्रभारी निरीक्षक द्वारा १० दिन के अंदर अधिवक्ताओं के यहाँ हुई चोरियों का खुलासा करने के आश्वासन के बाद धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया, इससे पूर्व पुलिस कमिश्नर का पुतला दहन कार्यक्रम भी रद्द कर दिया ।
Also Read – एत्माद्दौला थाना अध्यक्ष को नोटिस

ज्ञातव्य है कि विगत 24.09.2024 को आगरा के जनपद न्यायालय में कई अधिवक्ताओं के यहाँ, पंखा, कूलर, बैच, फाइल, मुहर इत्यादि चोरी हुई थीं। जिसके सम्बन्ध में कई अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी तहरीर दी थीं एवं 5 दिनों बाद केवल एक अधिवक्ता का मुकदमा लिखा गया।
Also Read – बंधक बना दुराचार करने का आरोपी बरी
बाद में अधिवक्ताओं को पता चला कि चोर सी०सी०टी०वी० फुटेज में आ गये हैं उसके बाबजूद भी चोरों की गिरफ्तारी नहीं की गई थी । पुलिस के इस रवैये के विरोध में दीवानी कचहरी के अधिवक्तागण दिनांक 17.10.2024 से दीवानी गेट नं0 2 पर धरने पर बैठे थे ।
शनिवार 19.10.2024 को पुलिस कमिशनर आगरा के पुतला दहन का कार्यक्रम था परन्तु कुछ अधिकारियों के अनुरोध पर प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा ने अनुरोध किया कि 10 दिन में चोरी का खुलासा हो जायेगा चोरी में प्रयुक्त की गयी स्कूटी एक्टिवा एवं चोरी किया हुआ पंखा थाना ने बरामद कर लिया है।
इस आश्वासन के साथ वरिष्ठ अधिवक्ताओं के निर्देश पर आज गेट नं0 2 चल रहे धरने को समाप्त कर दिया गया है। अधिवक्ताओं ने कहा है कि यदि उपरोक्त आश्वासन के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो सभी बार संघों की मीटिंग बुलाकर पुनः उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Also Read – आपराधिक षड्यन्त्र एवम अन्य धारा के आरोप में जमानत स्वीकृत
शनिवार को धरने में वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू हर दयाल सिंह, अधर कुमार शर्मा, अजय चौधरी जनमंच, संदीप शर्मा, बार कौंसिल प्रत्याशी पूरन सिंह राजपूत, डॉ० अम्बेडकर कल्याणकारी मंच के चंद्रपाल सिंह, अरविन्द गौतम, विवेक गौतम, दुर्गेश तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, लोकेश चौधरी, रश्मि अग्रवाल, लोकेन्द्र शर्मा, लोकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






