इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली 3306 पदों पर भर्तियां, कक्षा 6 से लेकर 12वीं पास तक करें अप्लाई

उच्च न्यायालय मुख्य सुर्खियां

आगरा/ प्रयागराज 03 अक्टूबर।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चलेगी।चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा।

Also Read – “मैं अभी भी प्रभारी हूँ”: सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कोर्टरूम की मर्यादा को लेकर वकील को लगाई कड़ी फटकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालयों में यूपी सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड भर्ती 2024-25 के तहत ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 4 अक्टूबर से शुरू होगा। अभ्यर्थी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in के जरिए 24 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड में ही करना होगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 3306 पदों को भरा जाना है। इन पदों में स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 583 पद, जूनियर असिस्टेंट के 1054, ड्राइवर के 30 और ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन/ स्वीपर के कुल 1639 पद शामिल हैं।

Also Read – सुप्रीम कोर्ट ने सद्गुरु के ईशा योग केंद्र के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस की जांच पर लगाई रोक

ये होनी चाहिए आवेदन की योग्यता

स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होने के साथ स्टेनोग्राफर में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं जूनियर असिस्टेंट के लिए 12वीं पास के साथ CCC सर्टिफिकेट होना चाहिए। ड्राइवर और ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन पदों के लिए 10 वीं पास होना चाहिए। स्वीपर पदों के लिए कैंडिडेट का क्लास 6 पास होना अनिवार्य है। सभी पदों के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 तक की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

स्टेनोग्राफर पदों के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए अभ्यर्थी को 950 रुपए एप्लीकेशन फीस और बैंक शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी/एसटी वर्ग को 750 रुपए आवेदन शुल्क के साथ बैंक शुल्क देना होगा। सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप सी भर्ती 2024 : ऐसे करें अप्लाई

  • हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाएं।
  •  होम पेज पर नीचे दिए गए Recruitment टैब पर क्लिक करें।
  • अब नोटिफिकेशन को पढ़े और नियमानुसार आवेदन करें।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2024 कैसे होगा चयन?

इन सभी पदों पर चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। एग्जाम ओएमआर शीट पर होगा। इसके बाद हिंदी/अंग्रेजी कंप्यूटर टाइप टेस्ट, हिंदी/अंग्रेजी स्टेनोग्राफी टेस्ट और तकनीकी ड्राइविंग टेस्ट होगा।

Notification View / Download – Allahabad High Court Recruitment 2024 Notification


Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin

 

 

विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *