आगरा 6 सितंबर।
मोटरसाइकिल चोरी एवं बरामदगी के मामले में आरोपित रजनेश पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी करबना, थाना ताजगंज, जिला आगरा द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकृत कर एडीजे 26 माननीय अमरजीत ने आरोपी की रिहाई के आदेश दिये।
थाना बरहन में दर्ज मामले के अनुसार वादी मुकदमा रविकांत द्वारा थाने पर तहरीर दें, आरोप लगाया कि वह 11 जुलाई 24 की रात्रि आगरा से अपने गांव महरारा, सहपउ जा रहा था ।
Also Read – श्रीकृष्ण विग्रह केस में जामा मस्जिद का प्रार्थना पत्र हुआ खारिज, सर्वे पर सुनवाई की तिथि 17 सितंबर
रास्ते में सड़क पर कछुआ आ जाने के कारण उसकी मोटरसाइकिल फिसलने से वह सड़क पर गिर गया । नशे मे होने के कारण उसे होश नहीं रहा ।
देर रात होश आनें पर उसे अपनी मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं जेब में रखें 4,500/- रुपये गायब मिले।
पुलिस ने उक्त मामले मे आरोपी एवं अन्य को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वादी की मोटरसाइकिल बरामद कर 17 अगस्त 24 को जेल भेजा था।
अदालत ने आरोपी के अधिवक्ता विमल बघेल एवं आकाश कुशवाह के तर्क पर आरोपी की जमानत स्वीकृत कर रिहाई के आदेश दिये हैं।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp Group – Click Here