अश्लील हरकत, मारपीट, दलित उत्पीड़न का लगा आरोप
महिला सफाई कर्मचारी ने लगाया आरोप
आगरा 4 सितंबर ।
ढाबा संचालक सहित चार के विरुद्ध अश्लील हरकत, छेड़छाड़, दलित उत्पीड़न, मारपीट आदि धारा के आरोप के तहत विशेष न्यायाधीश एस.सी.एस.टी. एक्ट माननीय राजेन्द्र प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष किरावली को दिये हैं।
Also Read – चेक वापसी समस्या (एन.आई.एक्ट) को लेकर कानून आजतक के सवाल और कानूनी गुरु के जवाब
मामले के अनुसार वादनी मुकदमा ने अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि वह 23 जून 24 की शाम 6-30 बजें करीब गोपुरम ढाबे पर साफ सफाई का काम समाप्त कर अपने गांव सकतपुर जा रही थी।
कोल्डस्टोर के पीछे वाले रास्ते पर गायत्री ढाबे के संचालक उदय सिंह निवासी बमरौली कटारा, अखिलेश उर्फ कलुआ, आशुतोष उर्फ आशु एवं शरद निवासीगण मिढ़ाकुर ने उसे जबरन रोक गोपुरम ढाबे पर काम छोड़ अपने यहां काम करने की धमकी दी।
Also Read – बलात्कार का आरोपी आई.आई.टी जम्मू में अध्यनरत छात्र की जमानत पर 7 सितम्बर को होगी सुनवाई
मना करने पर वादनी को जबरन पकड़ अपने ढाबे पर ले जाने लगे, इस दौरान उन्होंने अश्लील हरकत, छेड़छाड़, जाति सूचक शब्द का उच्चारण करते हुये वादनी के साथ मारपीट की।
वादनी के अधिवक्ता आसिफ आजाद के तर्क पर विशेष न्यायाधीश एस.सी.एस.टी. एक्ट माननीय राजेन्द्र प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष किरावली को दिये हैं।
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






