आगरा दीवानी परिसर में “एक कैम्पस एक बार एसोसिएशन “ अभियान ने पकड़ी गति

न्यायालय मुख्य सुर्खियां
दुर्ग विजय सिंह भैया एडवोकेट की अध्यक्षता में हुआ भव्य स्वागत कार्यक्रम

आगरा 17 जनवरी ।

दीवानी कचहरी आगरा में “ एक कैंपस एक बार एसोसिएशन ” को लेकर काफी लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकरमांग को लेकर अधिवक्ताओं की भावना एवं अधिवक्ता हितों को ध्यान में रखकर दुर्ग विजय सिंह भैया एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के द्वारा सिविल कोर्ट परिसर आगरा में पोस्टर बैनर लगाकर एक ही कैंपस एक ही बार की मुहिम चलाई जा रही है । जिसका सभी अधिवक्ताओं द्वारा पूर्ण समर्थन किया जा रहा है ।

इसी क्रम में आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमारमहासचिव विनोद कुमार शुक्ला ने अधिवक्ताओं की भावनाओं को समझते हुए अपनी आगरा बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी में यह प्रस्ताव पास किया कि वर्तमान में एक ही कैंपस एक ही बार के हम पक्षधर हैं और जनरल हाउस में प्रस्ताव रखा तथा वोटिंग के दौरान भारी बहुमत से मतदान के आधार पर प्रस्ताव पारित हुआ । इसको लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह और भारी समर्थन है और स्वागत कार्यक्रम कर विभिन्न बार संगठनों ने उक्त प्रस्ताव पर समर्थन दिया ।

Also Read – नये कानून बीएनएसएस से मिल रहा है सभी को लाभ, अब आरोपी को मिलता है अपना पक्ष न्यायालय के सामने रखने का अवसर

इसी क्रम में शुक्रवार दिनांक 17 जनवरी 2025 को दीवानी कचहरी आगरा में एक भव्य स्वागत कार्यक्रम ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव भारत सिंह एडवोकेट, डॉ आंबेडकर बार संगठन के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र, प्रदीप राठौर, जगबीर सिंह, तीर्थराज सिंह, जयवीर सिंह, अजय किशोर सागर, श्रीमती दुर्गेश सिंह, श्रीमती बबीना रानी, अजय किशोर सागर, सोनू परमार एवं अन्य अधिवक्ता गण द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग विजय सिंह भैया एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के द्वारा की गई और कार्यक्रम का संचालन भारत सिंह एडवोकेट पूर्व सचिव ग्रेटर आगरा बर एसोसिएशन के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार सचिन विनोद शुक्ला, ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के सचिव अर्जुन सिंह पुंडीर, एल्डर कमेटी अध्यक्ष शिवराज सिंह चाहर ब सुरेंद्र लाखन, अरुण सोलंकी, अशोक भारद्वाज, अरुण पचौरी, सी एल अरोड़ा, हेमेंद्र शर्मा, देवेंद्र सिंह धाकरे, ब्रजराज सिंह परमार, ठाकुर मेहताब सिंह, जयवीर सिंह, श्रीमती दुर्गेश सिंह, वरुण गौतम, भगवत सिंह, मानिकचंद, इस्लाम आगाई, गिरधारी लाल चौरसिया, कोमल सिंह वर्मा, रामदत्त दिवाकर, नरेश गुप्ता, राधेश्याम सुमन, सियाराम वर्मा, राजेंद्र वाला, सुरेश कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, अनिल शर्मा, गोविंद सिंह, एम चंद्र, राजेंद्र आशीबाल, दिलीप दुबे नरेंद्र शर्मा, उमेश यादव, नीरज राजपूत, मनी शर्मा एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित हुए ।

Also Read – दुराचार का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती मानहानि के आरोप में अदालत में तलब

जिनका जोरदार स्वागत सम्मान किया गया तथा एडवोकेट एसोसिएशन आगरा के एल्डर कमेटी के अध्यक्ष अरुण पचौरी एवं अध्यक्ष अशोक भारद्वाज सचिव विजय वर्मा ग्रेटर आगरा वार के एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शिवराज सिंह चाहर व ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के सचिव अर्जुन सिंह पुंडीर, पूर्व सचिव गिरधारी लाल चौरसिया वरिष्ठ अधिवक्ता राम दत्त दिवाकर ने एक कैंपस एक बार का पूर्णता समर्थन किया और एक ही कैंपस एक ही बार को लेकर जूनियर अधिवक्ताओं में भारी उत्साह देखा गया ।

कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक कैंपस एक बार होने से अधिवक्ताओं की स्थिति मजबूत होगी और अधिवक्ता हित में बेहतर कार्य किया जा सकते हैं । इसमें अधिवक्ताओं की एकता को मजबूती मिलेगी अन्य अधिवक्ता संगठनों ने भी इसी प्रकार का स्वागत सम्मान कार्यक्रम करने की घोषणा की और सभी ने आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव उनकी कार्यकारिणी की इस ऐतिहासिक कार्य के लिए सराहना की।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

3 thoughts on “आगरा दीवानी परिसर में “एक कैम्पस एक बार एसोसिएशन “ अभियान ने पकड़ी गति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *