आगरा में आयोजित प्रथम ज्यूडिशियल एम्प्लॉयज़ टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी 

न्यायालय मुख्य सुर्खियां
ज्यूडिशियल वारिसर्य यलो को, ज्यूडिशियल वारियर्स रेड बनी उपविजेता टीम
रोमांचक मैच में ज्यूडिशियल वारियर्स यलो को मात्र दो गेंद शेष रहते मिली विजय
विजयकांत बने मैच ऑफ द मैच, नित्यानंद श्रेष्ठ गेंदबाज, शुभम श्रेष्ठ फ़ील्डर और पीयूष सिकरवार श्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित

आगरा।

प्रथम ज्यूडिशियल एम्प्लॉयज़ टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को आगरा कैंट स्थित रेलवे मैदान पर खेला गया । ज्यूडिशियल वारिसर्य यलो की टक्कर ज्यूडिशियल वारियर्स रेड से हुई। रोमांचक मैच में टीम यलो ने दो गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। विजयी टीम को पुरस्कृत किया गया।

आगरा कैंट स्थित रेलवे मैदान पर हुए मैच में ज्यूडिशियल वारियर्स रेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रेड टीम ने छह विकेट खोकर 172 रन बनाए। इनकी ओर से सबसे ज्यादा रन विशेष व्यास ने 46 बनाए। वहीं यलो टीम की ओर से विनयकांत ने तीन ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यलो टीम की शुरुआत अच्छी रही। उन्होंने शुरुआती ओवरों में तेज रन बनाए लेकिन बीच के ओवरो में रेड टीम ने लगातार विकेट लेकर मैच पर पकड़ बना ली।

Also Read – 23, 24, 25 अप्रैल को होंगे पी०एल०वी/अधिकार मित्र पद के समस्त आवेदकों के साक्षात्कार

मैच के अंतिम ओवर तक चले मैच में तीन गेंद पर तीन रन की जरुरत थी। यलो टीम के कप्तान नरेन्द्र यादव ने विजयी चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। यलो टीम की ओर से सिद्वांत धाकरे ने 28 बॉल में 36 रन बनाए । रेड टीम के खिलाड़ी अली ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए। अंपायर की भूमिका मिराज अहमद और अभिषेक शाहू ने निभाई।

यलो टीम की कप्तानी नरेन्द्र यादव व सचिन भारद्वाज और रेड टीम की कप्तानी विनीत कुमार व शुभम सिंह ने की। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह गहलोत, प्रशासनिक अधिकारी संजीव गोयल और तृतीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सैना ने विजयी टीम को ट्रॉफी भेंट की। उप विजेता टीम और सभी खिलाड़ियों को मेडल भेंट किए गए। केम्पा कंपनी की ओर से खिलाड़ियों और मौजूद कर्मचारियों के लिए पानी और शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी।

मैच ऑफ द मैच विनयकांत, श्रेष्ठ गेंदबाज नित्यानंद, श्रेष्ठ रक्षक शुभम व श्रेष्ठ बल्लेबाज पीयूष सिकरवार को चुना गया। सुरेन्द्र सिकरवार,गोपाल यादव, धीरेन्द्र कुमार, अजमेर अली, राहुल श्रीवास्तव, रामकुमार शर्मा, जितेन्द्र सक्सैना, हेमंत यादव, सुरेश कुमार, चुन्नाराम, गोविंद सिंह गहलोत, डीपी सिंह, सुरेन्द्र कुमार, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp  – Group BulletinChannel Bulletin
विवेक कुमार जैन
Follow me

1 thought on “आगरा में आयोजित प्रथम ज्यूडिशियल एम्प्लॉयज़ टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *