सीएफएस कर्मी राहुल सारस्वत ने सीपीआर दे बचाई जान
बुजुर्ग ने जवान को दिया आशीर्वाद
आगरा 21 मार्च ।
आज शुक्रवार दोपहर आगरा दीवानी परिसर में अपने एक मामले की पैरवी हेतु आये बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक आने पर दीवानी परिसर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान राहुल सारस्वत ने बुजुर्ग को तुरंत सीपीआर दे उनकी जान बचाई।होश मेंआने पर बुजुर्ग ने जवान को आशीर्वाद दिया।
घटनाक्रम के अनुसार एक बुज़ुर्ग अपने मामले की पैरवी हेतु दीवानी परिसर स्थित अधिवक्ता के चैम्बर पर आये थे। अचानक सीने में तेज दर्द एवं पसीने से लथपथ हो बेहोश हो कर गिर पड़े। जिससे अधिवक्ता के चैम्बर में हड़कम्प मच गया। सब के हाथ पांव फूल गये।
तभी दीवानी परिसर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ जवान राहुल सारस्वत की बुजुर्ग की हालत पर नजर पड़ी । उन्होंने देर न करते हुए बुजुर्ग को तुरंत तख्त पर लिटा सीपीआर दिया। जिससे बुजुर्ग की टूटी सांस वापस लौटने से बुजुर्ग की जान बच गयी। राहुल सारस्वत का साथ महिला पुलिसकर्मी उमा भारती ने बखूबी निभाया।
उन्होनें बुजुर्ग को पानी आदि पिला एंबुलेंस मंगा उन्हें अस्पताल भिजवाया। बुजुर्ग ने जान बचने पर उन्हें खूब आशीर्वाद दिया।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






