आगरा, 28 जून 2025:
उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति आगरा के संयोजक अरुण कुमार सोलंकी एडवोकेट ने आज अलीगंज तहसील में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ आगरा में स्थापित करने के आंदोलन को समर्थन देने की अपील की।
अपने संबोधन में अरुण सोलंकी ने जोर देकर कहा कि जस्टिस जसवंत सिंह कमीशन की रिपोर्ट के बावजूद सरकार ने आगरा में बेंच स्थापित करने में उदासीनता दिखाई है।
Also Read – डॉ. अंबेडकर बार एसोसिएशन आगरा ने “बैरिस्टर एट लॉ” डिग्री के शताब्दी वर्ष पर बाबा साहब को किया नमन

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगरा में खंडपीठ नहीं बनाई गई, तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा। सोलंकी ने कहा कि जनता को सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान करने के लिए आगरा में हाई कोर्ट की बेंच का होना अत्यंत आवश्यक है।
श्री सोलंकी ने यह भी ऐलान किया कि यदि जनप्रतिनिधियों ने समय रहते अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया और उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापना आंदोलन का समर्थन नहीं किया, तो जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
इस बैठक में अरुण कुमार सोलंकी के साथ अखिलेश मिश्रा, एस.एन. दुबे और प्रोफेसर अरविंद मिश्रा एडवोकेट भी उपस्थित रहे।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







1 thought on “आगरा में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना हेतु आंदोलन तेज करने का आह्वान”