प्रयागराज में उमड़ी भीड़ के कारण बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा इण्टरव्यू बोर्ड में पहुंचने में हो रही है दिक्कत
आगरा/प्रयागराज 11 फरवरी ।
बार कौंसिल ऑफ़ उत्तरप्रदेश ने अपने पत्र संख्या 590/25 दिनांक 09/02/2025 के द्वारा सूचित किया है कि महाकुम्भ-2025 के कारण प्रयागराज में भीड़ बढ़ने के कारण प्रयागराज में आने एवं प्रयागराज के बाहर जाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है एवं ट्रेनों में आरक्षण न मिल पाने के कारण पंजीकरण आवेदकों/अभ्यर्थियों के हित में एवं बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा इण्टरव्यू बोर्ड में पहुंचने में असमर्थता को देखते हुए दिनांक 22 एवं 23 फरवरी, 2025 को आयोजित साक्षात्कार स्थगित किया जाता है।
अब दिनांक 22 एवं 23 फरवरी, 2025 के स्थान पर दिनांक 01 एवं 02 मार्च, 2025 को साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। कौंसिल ने यह सूचना बार काउंसिल, उत्तर प्रदेश के सभी सदस्यों, प्रदेश के समस्त सम्बन्धित विश्वविद्यालय / विधिमहाविद्यालय, उत्तर प्रदेश के समस्त सम्बन्धित विधि-प्रवक्तागण और बार काउंसिल, उत्तर प्रदेश के समस्त कर्मचारीगण को प्रेषित की है ।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin