आगरा 03 दिसम्बर ।
अधिवक्ता दिवस के अवसर पर आगरा बार एसोसिएशन संस्था के सभागार में हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी “अधिवक्ता दिवस समारोह” भारत वर्ष के प्रथम राष्ट्रपति डा० राजेन्द्र प्रसाद जी का जन्मोत्सव के रूप में मनाया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि संस्था के वरिष्ठतम् सदस्य प्रताप स्वामी मेहरा थे । कार्यक्रम की शुरूआत माँ भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा० राजेन्द्र प्रसाद जी के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके एवं माल्यार्पण कर हुई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुऐ संस्था सचिव विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि डा० राजेन्द्र प्रसाद जी का जन्म 03 दिसम्बर 1884 को बिहार के सीवान जिले के जीरादेयी गांव मे हुआ था ।
उनके पिता का नाम महादेव सहाय और माता का नाम कमलेश्वरी था। पाँच वर्ष की आयु में ही राजेन्द्र प्रसाद जी को उनके समुदाय के प्रथा के अनुसार से मौलवी के सुपुर्द कर दिया गया जिन्होने उन्हे फारसी सिखायी । उनका शिक्षण बिहार के बाद कलकत्ता विश्व विधालय मे शुरू हुआ जहाँ वे हमेशा सर्वोच्च स्थान पर रहे । वे प्रथम प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू के मत्रिमण्डल में खाद्य एव रसद विभाग के केन्द्रीय मंत्री रहे । तपश्चात उन्हे संविधान निर्माण समिति मे भी उच्च पद पर मनोनीत किया गया था ।
Also Read – न्यायालय की अवमानना के आरोप में आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक इलाहाबाद हाईकोर्ट में तलब

अधिवक्ता मान सिंह परमार, अशोक गोयल व अशोक कुमार जैन 💐💐
वे स्वाधीनता आन्दोलन के प्रमुख नेताओं मे से थे ।कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप मे भी प्रमुख भूमिका निभायी। इस अवसर पर आगरा बार के अधिवक्ता दिवस समारोह पर वरिष्ठ अधिवक्तागण अशोक कुमार गोयल, अशोक कुमार जैन, मानसिंह परमार का शॉल उठाकर एवं माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर विधि व्यवसाय में उनके उत्कृष्ट योग्यदान के लिए सम्मान संस्था की तरफ से किया गया।
Also Read – आगरा उपभोक्ता आयोग प्रथम ने इंश्योरेंस कंपनी से नौ लाख रुपये का चेक वादी को दिलाया
समारोह की अध्यक्षता संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी. एल. अरोरा ने की । समारोह में अविनाश कुमार शर्मा, सुरेन्द्र नाथ शर्मा, विजय पाल सिंह चौहान, अनिल कुमार तिवारी, अनिल कुमार गोयल, अरून कुमार सोलकी, सुब्रत मेहरा, सत्य प्रकाश सिंह, शिशुपाल सिंह कंसाना, सुनील कुमार वशिष्ठ, बृजराज सिंह परमार, कृष्ण कान्त शर्मा, अमीर अहमद, विकास गुप्ता, शैलेन्द्र पाठक, जैकी सिहं, देवेन्द्र सिंह धाकरें, जयवीर सिंह, भगवत सिंह, सुभाष चन्द्र वर्मा, मानिक चन्द्रा, श्याम सुन्दर तौमर, इस्लाम उद्दीन आधाई, राजेश गुप्ता, आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव साहित्य एवं क्रीडा अनुपम भारद्वाज ने किया।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में आयोजित प्रथम ज्यूडिशियल एम्प्लॉयज़ टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को - April 20, 2025
- बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में नाबालिग छात्रा को पुलिस को पेश करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खौफ से थाने में हाजिर हुई छात्रा - April 20, 2025
- चैक डिसऑनर आरोपी को 6 माह कैद और 8 लाख,96 हजार 800 रुपये के अर्थ दंड की सज़ा - April 20, 2025