शासकीय कार्य में बाधा एवं अन्य आरोप में अग्रिम जमानत स्वीकृत

न्यायालय मुख्य सुर्खियां

आगरा 4 सितंबर।

शासकीय कार्य में बाधा अमानत में खयानत एवं गाली गलौज के मामले में आरोपित विवेक जैन पुत्र कमलचंद जैन निवासी डीएलएफ फेस 1 गुड़गांव हरियाणा द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत अपर जिला जज 26 माननीय अमरजीत ने स्वीकृत कर रिहाई के आदेश दिये।

मामले के अनुसार विवेक जैन एवं अन्य के विरुद्ध एडवोकेट कमिश्नर आर.एस.नोहवार ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया था

 

वह अदालत के आदेश पर श्रीमती सुशीला जैन से जिरह अंकित करने उनके आवास  पुष्पांजलि टावर वादी एवं प्रतिवादी के अधिवक्ता के साथ पहुंचे थे,

सुशीला जैन के अधिवक्ता ने उनके स्वास्थ कारणों का हवाला दें अदालत में आने में असमर्थता जताई थीं ।

Also Read – चेक वापसी समस्या (एन.आई.एक्ट) को लेकर कानून आजतक के सवाल और कानूनी गुरु के जवाब

आरोपी विवेक जैन द्वारा कार्य में बाधा डाल वादी से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया था अदालत के आदेश पर वादी द्वारा उक्त मुकदमा दर्ज कराया गया था।

आरोपी के अधिवक्ता हर्ष केला के तर्क पर अपर जिला जज 26 माननीय अमरजीत ने आरोपी की अग्रिम जमानत स्वीकृत कर 50 हजार की दो जमानत एवं इसी राशि के मुचलके पर रिहाई के आदेश दिये।

विवेक कुमार जैन
Follow me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *