अधिवक्ता समाज अब पुलिस की ज्यादतियों को और नहीं करेगा बर्दाश्त
आगरा।
बार काउंसिल ऑफ यूपी की सदस्य पद की भावी उम्मीदवार एडवोकेट सरोज यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिसकर्मी खुलेआम मानवाधिकारों का हनन करते हैं।
उन्होंने यह बात आगरा सेशन कोर्ट परिसर में चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान कही। सरोज यादव ने पुलिस के खिलाफ वकीलों के आंदोलन को तब तक जारी रखने की बात कही जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती।
एडवोकेट सरोज यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले वकील ही होते हैं, यही वजह है कि यूपी पुलिस वकीलों को पसंद नहीं करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस कानून का पालन नहीं करती और अहंकार से काम लेती है।

सरोज यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस थानों और सार्वजनिक जगहों पर मानवाधिकारों का उल्लंघन करती है। जब कोई वकील किसी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए उसका साथ देता है, तो पुलिस उस वकील से दुश्मनी निकालती है।
इसके बाद पुलिस वकीलों के साथ अभद्रता और अमानवीय व्यवहार करती है, यहां तक कि उन पर फर्जी केस दर्ज करके उन्हें जेल भेजने की कोशिश भी करती है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वकील समाज अब पुलिस की ज्यादतियों को और बर्दाश्त नहीं करेगा। वकीलों का स्वाभिमान सबसे ऊपर है।
उन्होंने कहा कि अगर वकीलों के साथ उत्पीड़न करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो पूरे प्रदेश के वकील सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Channel Bulletin & Group Bulletin

- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







1 thought on “यूपी पुलिस खुले आम कर रही है मानवाधिकार का हनन : एडवोकेट सरोज यादव”