अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार सौनी, कोषाध्यक्ष पद पर उमेश चन्द एडवोकेट को निर्वाचित घोषित किया गया
उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सागर एडवोकेट, महासचिव पद पर अर्जुन सिंह एडवोकेट तथा लेखानिरीक्षक पद पर पंकज धीर एडवोकेट निर्विरोध चुने गए
आगरा 30 अप्रैल ।
डा० अम्बेडकर बार एसोसियेशन आगरा का वार्षिक चुनाव 2025-2026 अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान द्वारा दीवानी पर उपभोक्ता फोरम के सामने खेमचन्द शाक्यवार एडवोकेट के चैम्बर पर एंव मुख्य चुनाव अधिकारी अमर सिंह कमल एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी रमेश चन्द्रा एडवोकेट एंव राजेन्द्र कुमार कर्दम एडवोकेट की देखरेख में मतदान प्रक्रिया द्वारा सम्पन्न हुआ।
Also Read – अधिवक्ता परिषद ब्रज ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
मतगणना के आधार पर अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार सौनी को 211 मत प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वंदी को 62 मत प्राप्त हुए । कोषाध्यक्ष पद पर उमेश चन्द एडवोकेट को विजयी घोषित किया गया उन्हें 151 मत प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वंदी को 126 मत प्राप्त हुए । उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सागर एडवोकेट, महासचिव पद पर अर्जुन सिंह एडवोकेट तथा लेखानिरीक्षक पद पर पंकज धीर एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। मतदान व मतगणना प्रकिया में प्रदीप कुमार पिप्पल, सिद्धार्थ जी कर्दम, दुर्गेश चंद्रा एडवोकेट का विशेष योगदान रहा ।
इस अवसर पर विशेष रूप से एडवोकेट करतार सिंह भारती, खेमचन्द शाक्यवार, प्रभूदयाल, सुरेश चन्द सौनी, रमेश चन्द विद्यार्थी, रामदत्त दिवाकर, आर०एस० मोर्या, सूरजभान भारती, डा० राजकुमार, धर्मेन्द्र वर्मा, अशोक कोटिया, चौ० धर्म सिंह, भारत सिंह, सुरेश चन्द जरारी, गोपाल प्रताप सिंह, ओमकार सिंह, जगदीश प्रसाद आजाद, छोटे लाल सागर, बबीना रानी शान्त, अनिल कुमार सिंह, सत्यप्रकाश, सोनपाल सिंह, दुर्गेश कुमार, बंशो बाबू, जे०एस० राना, सुभाष चन्द, सिद्धार्थजी कर्दम, मुरारी लाल कर्दम, राजेन्द्र प्रसाद, श्रीनिवास, सोनपाल सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, सी०पी० सिंह आदि उपस्थित रहे और चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- विकास दिव्यकीर्ति मानहानि केस: अगली सुनवाई 25 सितंबर को - August 18, 2025
- आगरा में चल रहे महाराज जयचंद्र मानहानि केस में 25 सितंबर को होंगे वादी के बयान - August 18, 2025
- उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ आप सांसद संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘हाईकोर्ट जाएं’ - August 18, 2025