आगामी 17 मई को होगी सुनवाई
आगरा २८ अप्रैल ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पूर्व विधानमंडल दल के नेता, प्रदीप माथुर पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के मामले में शासन द्वारा दायर अपील की पत्रावली स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए सेशन आगरा माननीय महेश चंद्र वर्मा की कोर्ट में स्थानांतरित हो गई है।
कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 17 मई 2025 की तिथि नियत की है।
ज्ञातव्य है कि दिनांक 19 मई 2020 को एसआई जितेंद्र कुमार गौतम ने थाना फतेहपुर सीकरी पर एफआईआर कराई थी कि कुछ कांग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश भरतपुर बॉर्डर पर बस प्रवेश कराने का जबरन प्रयास कर रहे थे। राजस्थान पुलिस द्वारा 6 -7 कांग्रेस जनों को रोकने का प्रयास करने पर वह लोग बसों को भगाने का प्रयास करने लगे। । महदऊ कटवा प्रवेश पर बसों को प्रवेश कराने को लेकर नारे बाजी लगे। सभी कांग्रेस नेताओं के मुंह पर मास्क नहीं लगे हुए थे और ना ही उचित दूरी बनाए हुए थे।
मामला धारा 188 तथा 269 आईपीसी एवं 3/4 महामारी अधिनियम में दर्ज किया गया था। जिसकी सुनवाई स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए माननीय अर्जुन की कोर्ट में हुई थी ।
उक्त केस की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एवं राम दत्त दिवाकर ने तीनों नेताओं की ओर से की थी । दिनांक 29 अप्रैल 2023 को स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए माननीय अर्जुन ने तीनों नेताओं को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। लेकिन सहायक सरकारी अधिवक्ता द्वारा दिनांक 5 सितंबर2023 को सेशन कोर्ट में अपील की ।
जिसकी पत्रावली अब तक अपर जिला जज प्रथम की कोर्ट में चल रही थी लेकिन उक्त न्यायालय को ऐसे मामलों को सुनने का अधिकार प्राप्त न होने के कारण दिनांक 12 मार्च 2025 को उक्त पत्रावली स्पेशल कोर्ट सेशन एमपी एमएलए माननीय महेश चंद्र वर्मा की कोर्ट में स्थानांतरित कर दी गई।
कोर्ट ने उक्त पत्रावली पर सुनवाई की तिथि 17 मई 2025 की तिथि नियत कर दी। उक्त अपील में वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा एवं आर एस मौर्य द्वारा की जा रही है।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
1 thought on “उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सहित तीन नेताओं की अपील आगरा स्पेशल कोर्ट में स्थानांतरित”