सभी साक्षात्कार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के कार्यालय में होंगे आयोजित
आगरा २२ अप्रैल ।
कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा चयन समिति द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र संख्या 2150/एसएलएसए-37/2013 दिनांकित 01/09/2021 के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के विज्ञापन संख्या 762/जिविसेप्रा/2024-25 दिनांकित 05-03-2025 के अनुक्रम में पी०एल०वी/अधिकार मित्र पद के समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 23-04-2025, को (सलग्न सूची के अनुसार) क्रमांक संख्या 01 से क्रमांक संख्या 150 तक, दिनांक 24-04-2025 को (सलग्न सूची के अनुसार) क्रमांक संख्या 151 से क्रमांक संख्या 300 तक व दिनांक 25-04-2022 को (सलग्न सूची के अनुसार) क्रमांक संख्या 301 से क्रमांक संख्या 350 तक को समय 10:00 बजे से साक्षात्कार स्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के कार्यालय में आयोजित किया जायेगा। समस्त आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि अपनी निर्धारित दिंनाक को समस्त मूल अभिलेखों के साथ समय से उपस्थित होना सुनिश्चत करें।
Attachment – 2025042193-1
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025







1 thought on “23, 24, 25 अप्रैल को होंगे पी०एल०वी/अधिकार मित्र पद के समस्त आवेदकों के साक्षात्कार”